नई दिल्ली. मी टू अभियान के तहत यौन शोषण के आरोपों में फंसे नरेंद्र मोदी के मंत्री व बीजेपी के नेता एम जे अकबर ने केंद्रीय मंत्रिमंडल से इस्तीफा दिया. जिसे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने मंजूर कर लिया है. करीब 20 महिलाओं के यौन शोषण के आरोप लगाने व कांग्रेस-विपक्ष के आरोपों के बाद विदेश राज्यमंत्री के पद से एम जे अकबर को इस्तीफा देना पड़ा. अकबर पर सबसे पहले पत्रकार प्रिया रमानी ने यौन शोषण का आरोप लगाया जिसे उन्होंने बेबुनियादी बताते हुए मानहानि का केस भी किया. जानिए एमजे अकबर पर प्रिया रमानी के यौन शोषण के बाद से किन किन महिला पत्रकारों ने आरोप लगाएं.
1) प्रिया रमानी का एम जे अकबर पर यौन शोषण का आरोप: प्रिया रमानी इंडिया टुडे, द इंडियन एक्सप्रेस और द मिंट जैसे मीडिया संस्थानों में काम कर चुकी हैं. जिन्होंने एम जे अकबर पर सबसे पहले सीधे नाम लेते हुए यौन शोषण का आरोप लगाया था. प्रिया रमानी ने 2017 के एक लेख को शेयर करते हुए अपनी आपबीती शेयर की. उन्होंने कहा कि मैं उस समय 23 साल की थीं जब 43 साल के संपादक ने उन्हें इंटरव्यू के लिए मुंबई में एक पॉश होटल में बुलाया था. प्रिया ने बताया था कि मुझे संपादक ने ड्रिंक ऑफर की गाने सुनाए और बैड पर बैठने के लिए कहा जिसे देखकर वह हैरान हो गईं और उन्होंने पास में बैठने के लिए मना कर दिया था. इन गंभीर आरोपों के बाद एम जे अकबर पर आरोपों की बाढ़ सी आ गई थी.
2) ब्रिटेन की पत्रकार रूथ डेविड ने लगाया एम जे अकबर पर यौन शोषण का आरोप: ब्रिटेन के एक अन्य पत्रकार रूथ डेविड ने भी मंत्री पर गंभीर आरोप लगाए थे. उन्होंने कहा था कि अकबर ने उनका तब शोषण किया जब वह ट्रेनी थीं. साल 1999 में अकबर एक अंग्रेजी समाचार पत्र के संपादक थे वह उनके अंतगर्त काम करने आईं थी. पत्रकार ने कहा था कि वह बातचीत करते समय स्तन को घूरा करते थे और तनाव को देखते हुए मसाज करने के लिए कहते. महिला पत्रकार ने आरोप लगाया था कि एम जे अकबर ने कहा था कि वह उन्हें ब्यूरो में शिफ्ट कर देंगे और अपार्टमेंट भी देंगे.
3)सीएनएन की पत्रकार मेजली दे प्यू कैंप ने लगाया था एम जे अकबर पर यौन शोषण का आरोप: मी टू अभियान के तहत अंग्रेजी न्यूज चैनल सीएनएन की पत्रकार मेजली दे प्यू कैंप ने अकबर पर आरोप लगाते हुए पत्रकार ने कहा था कि एम जे अकबर ने उन्हें जबरन किस करने की कोशिश की और उनके मुंह में जीभ डाली थी.
4) गजाला वहाब ने भी लगाया था एम जे अकबर पर यौन उत्पीड़न का आरोप: द वायर वेबसाइट को अपनी आपबीती साझा करते हुए पत्रकार ने बताया था कि 1994 में जब वह इंटर्न के रूप में एशियन एज में पहुंची थीं तो वह एम जे अकबर उनके संपादक थे जो उन्हें भद्दे मैसेज भेजते और उन्हें केबिन में बुला कर प्रताड़ित किया था. पत्रकार गजाला ने कहा कि उन्होंने इसकी शिकायत ब्यूरो चीफ सीमा मुस्फा को की थी लेकिन पावर के चलते कोई एक्शन नहीं लिया गया था.
5) सबा नकवी ने लगाया था एम जे अकबर पर यौन शोषण का आरोप: एम जे अकबर पर आरोप लगाने वाली महिला पत्रकारों में से एक हैं सबा नकवी. जिन्होंने बिना नाम लिए हिंट देते हुए अकबर पर शोषण का आरोप लगाते हुए एक लेख में लिखा था कि उन्होंने मुझे प्रताड़ित किया और बाद में एक राजनेता बने. अकबर उन्हें फोन करते थे और एक बार वह उनके अपार्टमेंट भी पहुंच गए थे.
6) अमेरिकी टीवी चैनल की पत्रकार माजली डे पु कैंप ने भी लगाया एम जे अकबर पर यौन शोषण का आरोप: माजली ने कहा कि वह एक अखबार में इंटरनशिप करने का मौका मिला और उनकी इंटरनशिपा का आखिरी दिन था जिस दिन वह थैंक्यू कहने एम जे अकबर के कैबिन में गईं थीं. पत्रकार ने कहा कि मैंने हाथ मिलाने के लिए हाथ बढ़ाया लेकिन अकबर ने मेरी बांहे पकड़ ली.
7) पत्रकार सुतपा पॉल ने लगाया था एम जे अकबर पर यौन शोषण का आरोप: शुतापा पौल ने लिखा था कि एक बार एम जे अकबर उन्हें कस के गले लगाते हुए कहा था कि साथ काम करने वाले सहकर्मी जल्द ही नजदीक आ जाते हैं.
8) महिला पत्रकार शुमा रहा ने जब लगाया था एम जे अकबर पर मी टू के जरिए यौन शोषण का आरोप : मी टू के जरिए पत्रकार शुमा ने भी अपनी आपबीती जाहिर की. उन्होंने कहा कि 1995 में इंटरव्यू देने के लिए उन्हें एम जे अकबर ने होटल के कमरे में बुलाया था. जिसके बाद उन्हंने उस ऑफर को ठुकरा दिया था.
9) पत्रकार कनिका गहलोत: इंडियन एक्सप्रेस के साथ बातचीत में फ्रीलांस जर्नलिस्ट कनिका गहलोत ने बताया था कि 1995 से 97 तक उन्होंने एम जे अकबर के साथ काम किया था. एम जे अकबर ने उन्हें भी होटल में बुलाया था लेकिन वह नहीं गईं.
10)एशियन एज की एडिटर सुपर्णा शर्मा ने भी लगाए थे एम जे अकबर पर यौन शोषण के आरोप: एक अंग्रेजी चैनल से बात करते हुए सुपर्णा शर्मा ने बताया था कि एम जे अकबर 1993 से 1996 तक उनके बॉस थे जिन्हें वह अपने काम की रिपोर्ट करती थीं. एक दिन वह पीछे से आए और मेरी ब्रा की स्ट्रैप को खींचा और एक बार उन्होंने मेरे कपड़ों पर लिखे शब्दों को लेकर भी कमेंट किया था.
11) पत्रकार प्रेरणा सिंह बिंद्रा ने भी मी टू कैंपेन के जरिए एम जे अकबर पर यौन शोषण के आरोप लगाए: पत्रकार प्रेरणा सिंह बिंद्रा ने भी 6 अक्टूबर को ट्विट करके बताया कि एम जे अकबर ने उन्हें भी होटल के कमरे में बुलाया था लेकिन उन्होंने आने से मना कर दिया तो उन्होंने मुझे परेशान करना शुरू कर दिया. एक दिन तो अकबर ने पूरी टीम के आगे गलत कमेंट किया. पत्रकार प्रेरणा ने कहा था कि ऑफिस की दूसरी महिलाओं को भी अकबर होटल बुलाया करते थे.
12) पत्रकार कादंबरी वड़े ने लगाया था एम जे अकबर पर यौन शोषण के आरोप: गंभीर आरोप लगाते हुए पत्रकार कादंबरी ने कहा था कि जब भी अकबर बात करते तो उनकी छाती घूरते रहते.
13) पत्रकार तुषिता पटेल ने लेख के जरिए एम जे अकबर पर लगाया था यौन शोषण का आरोप: अंग्रेजी वेबसाइट स्क्रॉल में लेख के जरिए तुषिता ने आरोप लगाया था कि एक दिन उन्होंने उन्हें होटल में बुलाया था. जब वह होटल पहुंची तो एम जे अकबर ने अंडरवियर में दरवाजा खुला. और मुझे जबरन दो बार किस किया. मैं यह सब देख कर हैरान रह गई कि वीआईपी शख्स होकर ये इंसान ऐसे कैसे कर सकता है. इस दौरान पत्रकार तुषिता ने बताया कि वह टेलीग्राफ में कार्यरत थीं.
केएल राहुल को दिल्ली कैपिटल्स ने 14 करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल किया…
धोखाधड़ी और रिश्वतखोरी मामले में गौतम अडानी के खिलाफ अमेरिका में गैर जमानती वारंट जारी…
बिहार के बेगूसराय में रविवार को संभल में हुई घटना पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह…
लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने पंत को 27 करोड़ रुपये में खरीदकर इतिहास रच दिया।…
एआर रहमान की वाइफ सायरा बानो ने तलाक को अपनी चुप्पी तोड़ है और कुछ…
संभल में रविवार को जामा मस्जिद का सर्वे करने गई टीम पर पथराव की घटना…