नई दिल्ली. MJ Akbar Resigns In Sexual Harassment Case Me Too: नरेंद्र मोदी सरकार में विदेश राज्य मंत्री एमजे अकबर ने केंद्रीय मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया. जिसे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने मंजूर कर लिया है. देश में चल रहे मी टू कैंपेन के तहत एक के बाद एक एक दर्जन से ज्यादा महिला पत्रकारों के यौन शोषण के आरोप से घिरे एमजे अकबर ने आरोपों की शुरुआत करने वाली पत्रकार प्रिया रमानी पर मानहानि का केस किया है और अपने बचाव में कहा था कि ये 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले उनके खिलाफ साजिश है.
एमजे अकबर पर द एशियन एज, टेलीग्राफ और इंडिया टुडे में संपादक रहने के दौरान अलग-अलग महिला पत्रकारों से भद्दी हरकत करने का आरोप है. ये सारे आरोप खुद महिला पत्रकारों ने ट्वीट करके या लेख लिखकर लगाए हैं. एमजे अकबर ने जब प्रिया रमानी पर मानहानि का केस किया तो 20 महिला पत्रकारों ने अकबर के यौन शोषण के खिलाफ कोर्ट में गवाही देने का ऐलान कर दिया है. पत्रकार लगातार एमजे अकबर को सरकार से हटाने की मांग कर रहे थे.
इस्तीफा देने के बाद एमजे अकबर ने बयान जारी कर कहा, मैंने न्याय पाने के लिए कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है,लिहाजा मैं झूठे आरोपों को चुनौती देने के लिए विदेश राज्य मंत्री के पद से इस्तीफा दे रहा हूं. मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का आभारी हूं कि उन्होंने मुझे देश की सेवा करने का मौका दिया. रविवार को नाइजीरिया के दौरे से लौटे एमजे अकबर ने कहा था कि उनके खिलाफ महिलाओं के लगाए आरोप झूठ और बेबुनियाद हैं. उनके खिलाफ साजिश की जा रही है और महिलाएं मनगढ़ंत आरोप लगा रही हैं. इसके बाद उन्होंने प्रिया रमानी पर मानहानि का मुकदमा ठोका और अपनी तरफ से 97 वकील खड़े किए हैं.
देखें वीडियो:
नई दिल्ली: महाराष्ट्र और झारखंड में विधानसभा चुनाव खत्म हो गए हैं. अब लोगों को…
भारतीय महिला हॉकी टीम ने एशियन चैंपियंस ट्रॉफी 2024 का खिताब अपने नाम कर लिया…
महाराष्ट्र में सभी 288 सीटों पर बुधवार की शाम 5 बजे तक 58.22% मतदान हुआ.…
जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना महमूद मदनी ने कहा कि इतिहास के गड़े मुर्दे उखाड़ने…
साल 2024 में तीन बड़े चुनावों के एग्जिट पोल गलत साबित हुए हैं। ये वही…
एआर रहमान ने अपने पोस्ट में लिखा है कि हमने ग्रैंड थर्टी तक पहुंचने की…