MJ Akbar Resigns In Sexual Harassment Case Me Too : 20 महिलाओं द्वारा यौन उत्पीड़न का आरोप लगाने के बाद विदेश राज्य मंत्री एमजे अकबर ने पद से इस्तीफा दे दिया. जिसे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने मंजूर कर लिया है. पत्रकार प्रिया रमानी ने उनके खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए थे. उस वक्त अकबर द एशियन एज के संपादक थे.
नई दिल्ली. MJ Akbar Resigns In Sexual Harassment Case Me Too: नरेंद्र मोदी सरकार में विदेश राज्य मंत्री एमजे अकबर ने केंद्रीय मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया. जिसे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने मंजूर कर लिया है. देश में चल रहे मी टू कैंपेन के तहत एक के बाद एक एक दर्जन से ज्यादा महिला पत्रकारों के यौन शोषण के आरोप से घिरे एमजे अकबर ने आरोपों की शुरुआत करने वाली पत्रकार प्रिया रमानी पर मानहानि का केस किया है और अपने बचाव में कहा था कि ये 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले उनके खिलाफ साजिश है.
एमजे अकबर पर द एशियन एज, टेलीग्राफ और इंडिया टुडे में संपादक रहने के दौरान अलग-अलग महिला पत्रकारों से भद्दी हरकत करने का आरोप है. ये सारे आरोप खुद महिला पत्रकारों ने ट्वीट करके या लेख लिखकर लगाए हैं. एमजे अकबर ने जब प्रिया रमानी पर मानहानि का केस किया तो 20 महिला पत्रकारों ने अकबर के यौन शोषण के खिलाफ कोर्ट में गवाही देने का ऐलान कर दिया है. पत्रकार लगातार एमजे अकबर को सरकार से हटाने की मांग कर रहे थे.
Huge breaking news. MJ Akbar finally resigns from his post as MoS, something he should have done the moment the allegations started to surface. The only thing to do when a person in power is being investigated for accusations of serious nature. pic.twitter.com/03Ukud0QZ6
— #MeTooIndia (@IndiaMeToo) October 17, 2018
इस्तीफा देने के बाद एमजे अकबर ने बयान जारी कर कहा, मैंने न्याय पाने के लिए कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है,लिहाजा मैं झूठे आरोपों को चुनौती देने के लिए विदेश राज्य मंत्री के पद से इस्तीफा दे रहा हूं. मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का आभारी हूं कि उन्होंने मुझे देश की सेवा करने का मौका दिया. रविवार को नाइजीरिया के दौरे से लौटे एमजे अकबर ने कहा था कि उनके खिलाफ महिलाओं के लगाए आरोप झूठ और बेबुनियाद हैं. उनके खिलाफ साजिश की जा रही है और महिलाएं मनगढ़ंत आरोप लगा रही हैं. इसके बाद उन्होंने प्रिया रमानी पर मानहानि का मुकदमा ठोका और अपनी तरफ से 97 वकील खड़े किए हैं.
देखें वीडियो: