नई दिल्ली. अभिनेत्री तनुश्री दत्ता द्वारा नाना पाटेकर पर आरोप लगाए जाने के बाद से शुरु हुए #MeToo कैंपेन के तहत पूर्व केंद्रीय मंत्री एमजे अकबर पर भी यौन शोषण के आरोप लगे. एमजे अकबर ने अपने खिलाफ आवाज उठाने वाली प्रिया रमानी पर मानहानि का मुकदमा कर दिया था. मामले में एमजे अकबर की ओर से दायर किए गए मानहानि के मामले पर पटियाला हाउस कोर्ट में गुरुवार को सुनवाई होनी है. कुल 15 महिलाओं द्वारा यौन शोषण के आरोप झेल रहे एमजे अकबर ने बुधवार को ही विदेश राज्यमंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया है और उनका इस्तीफा मंजूर भी हो गया है.
अकबर में अपने इस्तीफे में लिखा है कि चूंकि मैंने निजी तौर पर कानून की अदालत में न्याय पाने का फैसला किया है, इसलिए मुझे यह उचित लगा कि मैं अपने पद से इस्तीफा दे दूं. मानहानि केस को लेकर अकबर ने कहा है कि उनपर ‘जानबूझकर’ और ‘दुर्भावनापूर्ण’ तरीके से छवि को खराब करने के उद्देश्य से आरोप लगाए गए हैं.
गौरतलब है कि 15 महिलाओं की ओर से यौन शोषण के आरोप झेल रहे अकबर को बेगुनाह साबित करने के लिए 97 वकीलों की टीम तैयार हुई है. अकबर का केस करांजवाला एंड कंपनी लड़ रही है. 97 वकीलों को लेकर लॉ फर्म ने कहा है कि इस केस में 97 में से सिर्फ 6 ही कोर्ट जाएंगे. बताते चलें कि मीटू कैंपेन के तहत एक दो नहीं बल्कि कई बड़ी नामी हस्तियों के नाम सामने आए हैं जिसमें विकास बहल, साजिद खान, आलोक नाथ, नाना पाटेकर, लव रंजन और सुहेल सेठ शामिल हैं.
बरेली जिले में एक बड़े हादसे की खबर सामने आई है. पुलिस के मुताबिक, हादसा…
तेजस्वी यादव ने कहा कि इस डबल इंजन की सरकार में एक इंजन भ्रष्टाचार में…
बॉबी के पिता, अभिनेता धर्मेंद्र ने भी अपने समय का एक वीडियो शेयर किया है,…
हिंदू धर्म और आयुर्वेद में ब्रह्म मुहूर्त को दिन का सबसे पवित्र समय माना गया…
रविवार को भारी पुलिस बल की तैनाती के बीच पुलिस और अधिकारियों की टीम दोबारा…
रुद्राक्ष, जिसका अर्थ है "रुद्र की आँख", भारतीय संस्कृति और धार्मिक परंपराओं में अत्यधिक महत्व…