Mizoram: मिजोरम में गरजे राहुल गांधी, कहा- मोदी सरकार को इजरायल की ज्यादा चिंता लेकिन…

अइजोल: कांग्रेस नेता राहुल गांधी इस वक्त चुनावी राज्य मिजोरम के दौरे पर हैं. इस बीच उन्होंने राजधानी आइजोल में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार को इजरायल की ज्यादा चिंता है, लेकिन मणिपुर की नहीं. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी देश में सिर्फ नफरत फैलाने का काम कर रही है.

पीएम को मणिपुर की चिंता नहीं

राहुल गांधी ने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि अब मणिपुर एक राज्य नहीं रह गया है. वह अब जातीय आधार पर दो राज्यों में बंट गया है. पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि साल 1986 में कांग्रेस पार्टी ने शांति समझौते पर हस्ताक्षर कर विद्रोह से प्रभावित पूर्वोत्तर के राज्य में शांति स्थापित करने की पहल की थी. लेकिन आज आश्चर्य की बात है कि पीएम मोदी और केंद्र सरकार को इजरायल में जो हो रहा है उसमें अधिक दिलचस्पी है, लेकिन मणिपुर में क्या हो रहा है उसकी बिल्कुल भी चिंता नहीं है.

नफरत और हिंसा फैलाती है बीजेपी

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आगे कहा कि आइडिया ऑफ इंडिया एक दूसरे के धर्म का सम्मान करना, सहिष्णु रहना और एक दूसरे की भाषा से सीखना है. लेकिन आज भारतीय जनता पार्टी इसी आइडिया ऑफ इंडिया पर हमला कर रही है. भाजपा देश में नफरत और हिंसा को फैला रही है. बता दें कि मिजोरम में 7 नवंबर को एक ही चरण में वोट डाले जाएंगे. इसके बाद 3 दिसंबर को मतों की गणना होगी.

Tags

"Israel-Hamas War"manipur violenceinkhabarisraelMizoram ElectionMizoram Election 2023Mizoram Elections 2023PM modiRahul GandhiRahul Gandhi Mizoram Visit
विज्ञापन