ऐजौल: मिजोरम में विधानसभा चुनाव रिजल्ट (Mizoram Election Result) की तारीख बदल दी गई है। अब यहां मतगणना 3 दिसंबर की बजाय 4 दिसंबर को होगी। चुनाव आयोग ने शुक्रवार (1 दिसंबर) को यह जानकारी दी है। चुनाव आयोग ने इसके पीछे की वजह बताते हुए कहा कि रविवार मिजोरम के लोगों के लिए खास […]
ऐजौल: मिजोरम में विधानसभा चुनाव रिजल्ट (Mizoram Election Result) की तारीख बदल दी गई है। अब यहां मतगणना 3 दिसंबर की बजाय 4 दिसंबर को होगी। चुनाव आयोग ने शुक्रवार (1 दिसंबर) को यह जानकारी दी है। चुनाव आयोग ने इसके पीछे की वजह बताते हुए कहा कि रविवार मिजोरम के लोगों के लिए खास है, इसी कारण तारीख में बदलाव किया गया है।
निर्वाचन आयोग ने मतगणना (Mizoram Election Result) की तारीख में बदलाव का कारण बताया। आयोग ने बताया कि मिजोरम के लोगों के लिए रविवार विशेष महत्व रखता है। इसी कारण से काउंटिंग की तारीख में बदलाव किया गया है। साथ ही आयोग ने यह भी कहा कि तारीख बदलने को लेकर हमसे कई लोगों ने कहा था।
बता दें कि मिजोरम की 40 सीटों के लिए 7 नवंबर को वोटिंग हुई थी।
Date of counting for #MizoramElections2023 has been changed from Sunday to Monday
Details here: https://t.co/XeEKklerRn— Spokesperson ECI (@SpokespersonECI) December 1, 2023
मिजोरम में 87 फीसदी ईसाई समुदाय को लोग रहते हैं। रविवार का दिन इनके लिए खास होता है क्योंकि इसी दिन ये लोग चर्च जाते हैं। 3 दिसंबर को रविवार है। यही देखते हुए तारीख में बदलाव कर उसे 3 से 4 दिसंबर को कर दिया गया।
यह भी पढ़ें: Odisha: सिल्कयारा सुरंग से सुरक्षित बचाए गए ओडिशा के श्रमिकों को राज्य सरकार ने 2-2 लाख रुपये की राहत राशि दी
बता दें कि अन्य 4 राज्यों- राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना में विधानसभा चुनाव का परिणाम के दिन 3 दिसंबर को ही आएगा।