कोलकाता: आज लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण का मतदान हो रहा है. इस आखिरी चरण में बिहार, चंडीगढ़, हिमाचल प्रदेश, झारखंड, ओडिशा, पंजाब, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल में कुल 55 सीटों पर मतदान हो रहा है. इनमें पश्चिम बंगाल की 9 सीटों पर भी वोटिंग की जा रही है. इसी कड़ी में वोट डालने के लिए मशहूर एक्टर और भाजपा नेता मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty) वोट डालने के लिए पहुंचे जहां वह लाइन में लगे दिखाई दिए. मिथुन चक्रवर्ती ने कोलकाता जिले के बेलगछिया में एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला. वह ब्लैक कुर्ता, ब्लैक कैप और सनग्लासेस में दिखाई दिए.पश्तिम बंगाल में चुनाव के दौरान संदेशखाली और भांगर सहित कई क्षेत्रों से हिंसा की खबरें आ रही है.
73 वर्षीय मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty) को इसी साल की शुरुआत की फरवरी महीने में कोलकाता के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया था.जहां इलाज के दौरान पता चला कि उनको इस्केमिक सेरेब्रोवास्कुलर एक्सीडेंट (स्ट्रोक) का अटैक हुआ था. जबकि वह जल्दी ही इस बीमारी से ठीक हो गए और अस्पताल ने जल्द ही उनको छुट्टी दे दी.
अगर हम मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty) के करियर के बात करें तो उन्होंने 1976 में आर्ट हाउस ड्रामा ‘मृगया’ से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी. और 1982 में ‘डिस्को डांसर’ से वह फेमस हो गए. उनके फेमस होने के बाद उन्हें ‘अग्निपथ’, ‘तकदीर’, ‘बात बन जाए’, ‘गुनाहों का देवता’, ‘शतरंज’, ‘सौतेला’, ‘बिल्ला नंबर 786’ जैसी फिल्मों में देखा फिल्में मिली जिसमें उन्होंने काम किया. हाल ही में वह विवेक अग्निहोत्री की फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ में बड़े पर्दे पर देखा गया था. जो 1990 में कश्मीरी हिंदुओं के कश्मीर से पलायन पर बनायी गयी थी. उन्हें राष्ट्रीय पुरस्कार व पद्म भूषण से भी सम्मानित किया जा चुका है. साल 2021 में हुए पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव से पहले में वह भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हो गए थे.
ये भी पढ़ें- संदेशखाली घटना को लेकर चुनाव आयोग जाएगी TMC, NCW चेयरपर्सन रेखा शर्मा के खिलाफ दर्ज करवाएंगे शिकायत
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 में उद्धव ठाकरे की शिवसेना (यूबीटी) और राज ठाकरे की महाराष्ट्र…
सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और 'बिग बॉस ओटीटी 2' के प्रतियोगी पुनीत सुपरस्टार एक बार फिर…
मदरसों पर कितना खर्च किया जा रहा है और कितने मदरसे हैं। एक रिपोर्ट के…
बिहार के पूर्व मंत्री शिवचंद्र राम ने कहा कि गृह मंत्री शाह के बाबा साहेब…
मुंबई के गेटवे ऑफ इंडिया से एलीफेंटा द्वीप जाते समय नाव पलटने से बड़ा हादसा…
महिला कांस्टेबल ने पूर्व थानेदार विजय दर्शन पर यौन उत्पीड़न के गंभीर आरोप लगाए हैं।…