Mithila Madhubani Paintings in Japanese Trains: जापान पर चला बिहार की संस्कृति का जादू, ट्रेनों पर छापेंगे मधुबनी पेंटिंग

Madhubani designs, madhubani paintings online, mithila paintings, bihar madhubani news, bihar mithila madhubani, bihar mithila art, japanese train interior, japan bullet train

Advertisement
Mithila Madhubani Paintings in Japanese Trains: जापान पर चला बिहार की संस्कृति का जादू, ट्रेनों पर छापेंगे मधुबनी पेंटिंग

Aanchal Pandey

  • February 7, 2019 10:26 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. जापान भारत की मिथिला की मधुबनी लोक कला का कायल हो गया है. बिहार की यह लोक कला पूरी दुनिया में मशहूर है. यही कारण है कि जापान अपनी ट्रेनों को मधुबनी पेंटिंग्स से डिजाइन करवाना चाहता है. इसके लिए जापान ने भारत से मधुबनी कलाकारों को वहां भेजने की गुजारिश की है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भारतीय रेलवे ने कुछ ट्रेन डिब्बों को मधुबनी कलाकृति से सजा रखा है. उन्हें देखने के बाद जापानी ट्रेनों को मधुबनी पेंटिंग्स से सजाने के लिए जापान ने भारतीय रेलवे मंत्रालय को मधुबनी कलाकारों को अपने वहां भेजने की पेशकश की है. यदि लोक कलाकार जापान जाते हैं तो मिथिला कलाकारी का नजारा जापान की ट्रेनों में भी देखने को मिलेगा.

क्यों खास है मधुबनी लोक कला-

मधुबनी आर्ट का ताल्लुक बिहार के मिथिला क्षेत्र से है. यह कला अपनी रंगीन और आकर्षक आकृतियों के लिए मशहूर है. मधुबनी कलाकार अपने हाथों से रंग-बिरंगी कलाकृतियां उकेरते हैं. खास बात यह है कि इन्हें बनाने में प्राकृतिक रंगों का प्रयोग किया जाता है.

पिछले साल जुलाई में लोक कला को बढ़ावा देने के लिए बिहार से चलने वाली राजधानी और संपर्क क्रांति ट्रेनों में मधुबनी पेंटिंग्स छपवाई गई थीं. सबसे पहले पटना राजधानी के 22 कोच में अंदर और बाहर दोनों तरफ मधुबनी लोक कला की छवि देखने को मिली.

इस नवाचार को संयुक्त राष्ट्र ने भी सराहा था. संयुक्त राष्ट्र ने उनमें से एक कोच का फोटो ट्विटर पर शेयर कर लिखा था कि भारतीय ट्रेनों के कोच पर बिहार की महिलाओं ने परंपरागत मिथिला आर्ट को उभारा है. इसे मधुबनी कला भी कहते हैं जो कि वाकई खूबसूरत है.

मिथिला पेंटिंग से सजी बिहार संपर्क क्रांति, मधुबनी पेंटिंग ने कराई रेलवे की जमकर वाहवाही

Bihar Seemanchal Express Derail: इस वजह से हुआ सीमांचल एक्सप्रेस के साथ भीषण हादसा जिसमें 7 लोग मर गए

Tags

Advertisement