Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • 66 यात्रियों से भरा ईरान एयरलाइंस का प्लेन क्रैश, राहत और बचाव कार्य जारी

66 यात्रियों से भरा ईरान एयरलाइंस का प्लेन क्रैश, राहत और बचाव कार्य जारी

ईरान के एक यात्री विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने की खबर है. विमान में 66 यात्री सवार थे जोकि तेहरान से यासूज जा रहा था. ईरान के सेमीरोम के नजदीक दुर्घटनाग्रस्त विमान का मलबा देखा गया है.

Advertisement
Iran plane crash
  • February 18, 2018 2:07 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

तेहरानः ईरान के एक यात्री विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने की खबर है. मिली खबर के अनुसार विमान तेहरान से यासूज जा रहा था. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार दुर्घटना के वक्त प्लेन में करीब 66 यात्री सवार थे. बता दें कि उड़ान भरने के तुरंत बाद ही विमान रेडार से गायब हो गया जिसके बाद ईरान के सेमीरोम के नजदीक दुर्घटनाग्रस्त विमान का मलबा देखा गया है.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार प्लेन में करीब 66 यात्री थे. विमान तेहरान से यासूज जा रहा था. उड़ान के बाद विमान रेडार से गायब हो गया था.. गायब होने के बाद सेमीरोम के नजदीक दुर्घटनाग्रस्त विमान का मलबा गया है. राहत और बचाव दल दुर्घटनास्थल के लिए भेज दिया गया है. विस्तृत विवरण की प्रतीक्षा है.

यह भी पढ़ें- असम: क्रैश हुआ माजूली जा रहा सेना का हेलीकॉप्टर, दो पायलटों की मौके पर मौत

OMG! अमेरिका में एक महिला की आंखों से डॉक्टरों ने निकाले 14 कीड़े

 

Tags

Advertisement