Miss World 2018 winner Vanessa Ponce De Leon from Mexico: मेक्सिको का मिस वर्ल्ड 2018 में प्रतिनिधित्व करने वाली वानेसा पोंसे ने इस खिताब को अपने नाम कर लिया है. 32 सुंदरियों को हराकर मनीसा ने ये खिताब अपने नाम किया. खास बात ये है कि पहली बार मेक्सिको की एक मॉडल ने इस खिताब को अपने नाम किया. मनीसा अपने शहर यानी की मेक्सिकों मिस वर्ल्ड का खिताब भी अपने नाम भी किया हुआ है.
बॉलीवुड डेस्क, मुंबई: आज इतिहास में एक नया नाम दर्ज हुआ है. मिस वर्ल्ड 2018 का खिताब जीतने वाली वानेसा पोंसे हैं. आज 2017 की मिस वर्ल्ड रहीं मानुषी छिल्लर ने उनको खिताब पहनाया. वानेसा पोंसे मेक्सिको की रहने वाली हैं. वाानीसा पोंसे डी लियोन ने 32 सुंदरियों को हराकर ये खिताब अपने नाम किया.
वाानीसा पोंसे एक मॉडल हैं. मेक्सिको को मिस वर्ल्ड जिताने वाली वह एक पहली मॉडल हैं. अपनी करियर की शुरुआत इन्होंने cycle 5 के शो से की थी. इस शो में इन्होंने हिस्सा लिया था. इस शो में इन्होंने मेक्सिको अगली मॉडल की प्रतियोगिता में 2014 में अपने नाम खिताब किया था. यही नहीं वनीसा 2018 में भी अपनी सिटी यानी मेक्सिको मिस वर्ल्ड का खिताब भी जीत चुकी
हैं.
https://www.instagram.com/p/BqTrxKVAvat/?fbclid=IwAR0IyVj_5gIq2vWiZkWZWqDDFtDmTjaPBoUBFXyUKztBN_9lFLfuCaQ3sXs
https://www.instagram.com/p/5YcaNFAiL0/?utm_source=ig_embed&fbclid=IwAR3FQJxTvltM4CiaMVNiO54qm1tnhqhx3xyZD3VaXkjLVDwWm_A91DDCbVQ
https://www.instagram.com/p/BCjfikmAiAo/?utm_source=ig_embed&fbclid=IwAR1Ts3Rr9Ps2cB6WhKnKinXxanhV3lQjg9RCZewvo8Mm06ISHwpnmjFrxCM
https://www.instagram.com/p/BYZ0ZsAh1mD/
https://www.instagram.com/p/BcYH2nZAp2g/
https://www.instagram.com/p/BQg9W9WF3-9/
https://www.instagram.com/p/6tJQXugiBB/
https://www.instagram.com/p/5gHLf5giEJ/
वाानिसा अपने इंस्टाग्राम पर भी खासा एक्टिव रहती हैं. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर बेहद खूबसूरत फोटो शेयर की हुई हैं. इसके साथ ही अलग -अलग अवतार में उनकी फोटो बेहद ही आकर्षित लग रही है.
https://www.instagram.com/p/BjS2blwn7Jm/
इसके साथ ही इस प्रतियोगिता में भारत की तरफ से अनुकृति वास ने भी हिस्सा लिया था लेकिन वह टॉप 30 में जाने के बाद हार गईं. उम्मीद की जा रही थी भारत के तरफ से अनुकृति की जीतने की पूरी संभावना जताई जा रही थी. इस आवर्ड में वानेसा के जीतने के बाद वह बेहद उल्लास से भरी नजर आ रही थी.
https://www.instagram.com/p/oR_KeZAiB0/
https://www.instagram.com/p/xHk7nqgiMM/
वानेसा के मिस वर्ल्ड जीतने के बाद से सोशल मीडिया पर उनकी फोटो और वीडियो का वायरल होना शुरु हो गया है. अभी चारों तरफ सिर्फ वाानेसा चर्चा का केंद्र बन गई हैं.
https://www.instagram.com/p/ynwDLrAiPu/