Advertisement

मिस यूनिवर्स 2022 का हुआ ऐलान, जानिए कौन बना विनर

नई दिल्ली। अमेरिका के लुइसियाना के न्यू ऑर्लेंअंस शहर में आयोजित किए गए , 71वें मिस यूनिवर्स पेजेंट में 2022 की मिस यूनिवर्स के नाम का ऐलान किया गया है । बता दें , इस बार मिस यूनिवर्स का खिताब अमेरिका की आर बॉने ग्रेब्रिएल ने अपने नाम किया है। उन्होंने इस प्रतियोगिता की 84 […]

Advertisement
Miss Universe 2022
  • January 15, 2023 12:28 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। अमेरिका के लुइसियाना के न्यू ऑर्लेंअंस शहर में आयोजित किए गए , 71वें मिस यूनिवर्स पेजेंट में 2022 की मिस यूनिवर्स के नाम का ऐलान किया गया है । बता दें , इस बार मिस यूनिवर्स का खिताब अमेरिका की आर बॉने ग्रेब्रिएल ने अपने नाम किया है। उन्होंने इस प्रतियोगिता की 84 सुंदरियों को पीछे छोड़ते हुए यह खिताब अपने नाम किया है। तो वहीं, वेनेजुएला की डियाना सिल्वा दूसरे स्थान पर और डोमिनिकन रिपब्लिक की एमी पेना तीसरे स्थान पर रहीं थी।

गौरतलब है कि , इस प्रतियोगिता में भारत के हाथ निराशा ही लगी है और मिस डीवा यूनिवर्स 2022 रह चुकीं भारतीय प्रतियोगी दिविता राय टॉप 5 तक भी नहीं पहुंच पाई थी। रिपोर्ट के अनुसार , इस प्रतियोगिता में भारत को रिप्रजेंट करने वाली दिविता ने अपने कॉस्ट्यूम से पूरी दुनिया का ध्यान अपनी ओर खींचा लिया था। जिसमें कि उन्होंने ‘सोन चिरैया’ का ड्रेस पहनकर पहुंची थीं और पेशे से मॉडल दिविता राय कर्नाटक की रहने वाली हैं। इसके अलावा उन्होंने आर्किटेक्ट में पढ़ाई की है।

भारत के नाम कितनी बार ये ख़िताब ?

बता दें , मिस यूनिवर्स का खिताब भारत तीन बार जीतने में कामयाब रहा है। जानकारी के मुताबिक , इसकी शुरुआत 1994 में हुई थी और इसी साल बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन ने इस खिताब को अपने नाम भी किया था और भारत की पहली मिस यूनिवर्स बनी थीं। गौरतलब है कि , उनके बाद साल 2000 में लारा दत्ता ने मिस यूनिवर्स का खिताब अपने नाम किया था। भारत के खाते में मिस यूनिवर्स का तीसरा खिताब हरनाज संधू ने साल 2021 में दिलाया था।

ये है ताज की कीमत

रिपोर्ट के अनुसार , 2022 की मिस यूनिवर्स के ताज की कीमत 6 मिलियन डॉलर यानी करीब 49 करोड़ रुपये तक है। बता दें , इस बार के ताज को काफी खास भी बताया जा रहा है। ‘फोर्स फॉर गुड’ नाम के इस ताज को मौवाड नाम की कंपनी ने ही तैयार किया है और ये ताज इस बात को दर्शाता है कि महिलाओं द्वारा तैयार किया गया भविष्य संभावनाओं की सीमाओं बिलकुल परे है।

दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!

India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार

Advertisement