Misbehavior With Smriti Irani in Parliament: केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के साथ लोकसभा में दो कांग्रेस सांसद डीन कुरियाकोस और टीएन प्रतापन ने बदसलूकी का प्रयास किया. स्मृति ईरानी महिलाओं के मुद्दों पर सदन में अपनी राय रख रही थीं तभी दोनों सांसद बांहें चढ़ाते हुए उनकी तरफ बढ़े. बीजेपी ने संसद में महिला सदस्य के साथ बदसलूकी का आरोप लगाते हुए दोनों कांग्रेस सासंदों को निलंबित करने की मांग की है. स्पीकर ओम बिड़ला उन्हें पांच दिनों के लिए सस्पेंड कर सकते हैं.
नई दिल्ली. संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान लोकसभा में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के साथ कांग्रेस के दो सांसदों ने बदसलूकी का प्रयास किया. दोनों सांसद डीन कुरियाकोस और टीएन प्रतापन सदन में स्मृति ईरानी की ओर बढ़ गए. बीजेपी ने इसे महिला सदस्य के साथ दुर्व्यवहार करार देते हुए दोनों सांसदों को सस्पेंड करने की मांग की. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक स्पीकर ओम बिड़ला ने संसदीय कार्य मंत्री प्रहलाद जोशी से इस बारे में नोटिस मांगा है. स्मृति ईरानी से लोकसभा में बदसलूकी की कोशिश करने वाले कांग्रेस सांसद डीन कुरियाकोस और टीएन प्रतापन सदन से 5 दिन के लिए सस्पेंड किए जा सकते हैं.
केंद्रीय स्मृति ईरानी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि ‘कांग्रेस सांसद मुझे बेखौफ बोलने की सजा देना चाहते हैं. सदन में कुछ पुरुष सांसद मेरी तरफ बांहें चढ़ाकर बढ़ने लगे. एक युवा सांसद ने यह तक कह दिया कि स्मृति ईरानी बोलीं कैसे? मैं बहुत चौंक गई हूं. महिलाओं के मुद्दे पर बोलने के लिए विपक्ष मुझे कैसे सजा देता है, यह सोमवार को संसद में देखूंगी’.
ईरानी ने संसद में विपक्षी सांसदों पर हमला करते हुए कहा कि आप लोग यहां चिल्ला रहे हैं. इसका मतल है कि आप एक महिला को अपनी बेबाक राय रखने से रोक रहे हैं. आप उस समय तो चुप थे तो जब पश्चिम बंगाल पंचायत चुनाव के दौरान रेप को राजनीतिक हथियार बनाकर उपयोग किया जा रहा था.
The shameful way in which Congress leaders have politically connected issues of women's respect and security to communalism is unprecedented.
Why are leaders from Bengal passing opinions on the heinous crimes in Hyderabad & Unnao silent on the Malda case?: Smt. @smritiirani pic.twitter.com/V2dEwWp40f
— BJP (@BJP4India) December 6, 2019
केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावडेकर ने लोकसभा में इस कृत्य की निंदा की. उन्होंने कहा कि स्मृति ईरानी के साथ कांग्रेस सासंदों ने जो दुर्व्यवहार किया है वो गलत है और सांसदों को ईरानी से माफी मांगनी चाहिए.
Union Minister Prakash Javadekar in Lok Sabha: We condemn how some MPs behaved when a Minister(Smriti Irani) was speaking a while back, they should apologize to her. https://t.co/MGfdmKJO7b pic.twitter.com/enxXpvp9qP
— ANI (@ANI) December 6, 2019
Today in LS, @smritiirani ji was charged by two congress MP's, D. kariakose & prathapan. All the talks of women safety & empowerment by Congress & @RahulGandhi is just a farce. When they can intimidate a woman in parliament in front of everyone, they can do anything. #Shame pic.twitter.com/W3mxS5moav
— Mitesh Jain (@MK7786) December 6, 2019
Also Read ये भी पढ़ें-
हैदराबाद डॉक्टर महिला से गैंगरेप के आरोपियों का एनकाउंटर न्याय है तो न्यायपालिका पर ताला लगा दो!