कुदरत का चमत्कार, सूरज के आसपास दिखा अद्भुत नजारा, देखकर हैरान रह गए लोग

नई दिल्ली: प्रकृति हमारी कल्पना से परे है. जितना हम सोच सकते हैं उससे कहीं अधिक अद्भुत दिखाती है. हाल ही में एक ऐसा ही नजारा सामने आया है, जिसे देखकर हर कोई दंग रह जाएगा. उत्तर प्रदेश में स्थित संगम नगरी प्रयागराज के आसमान में एक अनोखा नजारा देखने को मिला है. जिसकी चर्चा अब पूरे देश में हो रही है.

अद्भुत नजारा

इस तस्वीर में आसमान में सूरज के चारों ओर अचानक इंद्रधनुषी घेरा बन गया. ऐसे में जब लोगों ने यह नजारा देखा तो इसे कैमरे में कैद कर लिया. सूरज का ये नजारा देखकर लोग हैरान हो जाते हैं. हर कोई सोच रहा है कि ऐसा कैसे हो सकता है. कई लोग इस खगोलीय (astronomical) घटना को अपने कैमरे में कैद करने लगे. लोगों का कहना है कि ज्यादातर बारिश के मौसम में आसमान में इंद्रधनुष नजर आता है, लेकिन बिना बारिश के ऐसा नजारा एक अलग ही नजारा है, जो हर किसी को हैरान कर रहा है.

इस घटना के बारे में…

लोगों ने यह खगोलीय घटना पहली बार देखी है. हालांकि, इस गोलाकार दृश्य के बारे में खगोलविदों (astronomers) का कहना है कि इसे वॉटर हॉलो या हेलो कहा जाता है. आपको बता दें कि इस तरह का गोल इंद्रधनुष तब बनता है जब सूर्य के चारों ओर बादल होते हैं. विशेषज्ञों का कहना है कि इस गोल आकार में बर्फ की बूंदें भी होती हैं, जो किरणों को परावर्तित करके जमीन तक पहुंचती हैं. इसीलिए लोग इस खगोलीय घटना को नंगी आंखों से देख सकते हैं. इस घटना के बारे में स्थानीय लोगों का कहना है कि उन्होंने यहां के आसमान में यह नजारा पहली बार देखा है.

Also read…

एक सेल्फी बैंक खाते से उड़ा देगी सारे पैसे, जानें साइबर हैकर्स कैसे करते हैं अपराध

Tags

amazing seenastronomicalinkhabarinkhabar latest newsmiracle of naturerainbow in the skySuddenly a rainbow circle formed around the suntoday inkhabar hindi news
विज्ञापन