मीरा रोड हिंसा: भड़काऊ बयान देने वाला अबू शेख गिरफ्तार, फडणवीस बोले- आरोपियों के यहां चलेगा बुलडोजर

मुंबई: अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पूरे देश में उत्सव का माहौल है. राम नाम की लहर में लोग खुशी से झूम रहे हैं. देश की आर्थिक राजधानी कही जाने वाली मुंबई में भी रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर विभिन्न सांस्कृतिक और धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. इस खुशी के मौके पर राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा से कुछ घंटों पहले मीरा रोड के पास दो समुदाय के बीच हिंसक झड़प हुई. जिसकी वजह से सोमवार को मीरा रोड और आसपास की स्थिति बेहद तनावपूर्ण बनी रही. आज यानी मंगलवार को भी यहां भारी पुलिस फोर्स तैनात है.

सभी रास्तों पर पुलिस ने की नाकेबंदी

पुलिस ने मीरा रोड के नया नगर में जाने वाले सभी रास्तों पर नाकेबंदी कर दी है. पुलिस आयुक्त, अतिरिक्त आयुक्त समेत सभी आला अधिकारी स्थिति को नियंत्रित करने के लिए मैदान में डटे हैं. पुलिस ने बताया कि इस मामले में अब तक 17 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने अबू शेख नाम के उस आरोपी को भी गिरफ्तार किया है, जिसका वीडियो वायरल होने के बाद धार्मिक तनाव बढ़ा था.

आरोपी के यहां होगी बुलडोजर कार्रवाई

महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने मीरा रोड हिंसा मामले में बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि आरोपियों के यहां बुलडोजर की कार्रवाई होगी. वहीं, तनावपूर्ण माहौल को देखते हुए मौके पर कई थानों की पुलिस, रैपिड एक्शन फोर्स, महाराष्ट्र सुरक्षा बल और एसआरपीएफ को तैनात किया गया है. मीरा भायंदर के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त श्रीकांत पाठक ने सभी लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है. उन्होंने कहा कि हम इस घटना की जांच कर रहे हैं. दोषियों के खिलाफ ही सख्त कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें-

Tags

inkhabarmira bhayandar clashmira bhayandar incidentmira bhayandar mumbaimira bhayandar newsmira bhayandar news todaymira bhayandar policemira bhayandar religionmira bhayandar roitsmumbai news
विज्ञापन