नई दिल्लीः 19 दिसम्बर, 1927 भारतीय आजादी के लिए लड़ रहे तीन बड़े क्रांतिकारियों को फांसी हुई थी. ये तीनों महानायक थे, पं रामप्रसाद बिस्मिल, ठाकुर रोशन सिंह और अशफाकुल्लाह खान. बंगाल और पंजाब क्रांतिकारियों के गढ़ थे, लेकिन यूपी में शायद तब तक की ये सबसे बड़ी क्रांतिकारी घटना थी. बनारस के सचिन्द्र नाथ सान्याल ने खड़ा किया था. संगठन हिंदुस्तान रिपब्लिकल एसोसिएशन यानी HRA. राम प्रसाद बिस्मिल और अशफाकुल्लाह खान की अगुवाई में काफी फुल प्रूफ प्लानिंग की गई थी, ऐसे में एक नाबालिग क्रांतिकारी से हो गई एक बड़ी चूक. जिसके चलते काकोरी ट्रेन डकैती कायमाबी से होने के बावजूद एक-एक करके सब पकड़े गए और कइयों को फांसी हो गई.
इस घटना के ठीक 70 साल बाद यानी उसी तारीख 19 दिसम्बर, 1997 को दूरदर्शन ने उस क्रांतिकारी का काकोरी केस की याद में सरफरोशी की तमन्ना डॉक्यूमेंट्री के लिए एक इंटरव्यू किया तो उस क्रांतिकारी ने इस पूरी घटना में गलती की जिम्मेदारी अपने सिर पर ली और माना कि अगर मुझसे वो गोली नहीं चली होती तो ना रामप्रसाद बिस्मिल पकड़े जाते और ना अशफाकुल्लाह और देश शायद पहले ही आजाद हो गया होता. ये क्रांतिकारी जो बाद में लेखक बन गए उनका नाम था मन्मथ नाथ गुप्त.
1922 में जब गांधीजी ने चौरी चौरा की घटना के बाद अचानक से असहयोग आंदोलन वापस ले लिया तो देश भर के क्रांतिकारियों को धक्का लगा था और ऐसे में उन क्रांतिकारियों ने तय किया कि क्रांति हथियारों के बल पर होगी और जान देकर भी देश को आजाद कराएंगे. HRA के बैनर तले बंगाल और यूपी के क्रांतिकारियों ने बैठकें करनी शुरू कीं. बाघा जतिन के मारे जाने और रास बिहारी बोस के जापान निकल जाने के बाद बंगाल के क्रांतिकारी संगठनों के कई लोग यूपी और दिल्ली की तरफ काम कर रहे संगठनों से संपर्क साधने में लगे हुए थे.
ऐसे में सबसे बड़ी समस्या थी धन की, इसलिए सबसे पहले काकोरी ट्रेन डकैती का प्लानिंग की गई. इसमें बिस्मिल और अशफाक के अलावा आजाद, राजेन्द्र लाहिड़ी, केशव चक्रवर्ती, मुरारी गुप्त, रोशन सिंह, बनवारी लाल, राजकुमार सिन्हा आदि कई क्रांतिकारी शामिल थे. इन्ही क्रांतिकारियों में था एक नाबालिग युवा मन्मथ नाथ गुप्त. सभी का प्लान था कि केवल पैसे की डकैती हो ताकि ब्रिटिश सरकार उसको ज्यादा सीरियस ना ले. बाघा जतिन बंगाल में ऐसी 37 डकैतियां डाल चुके थे, तय था कि किसी पर अटैक नहीं करना, कोई गोली जब तक जान पर ना आ पड़े, नहीं चलानी. 9 अगस्त, 1925 को शाहजहांपुर से लखनऊ आ रही 8 डाउन ट्रेन को काकोरी कस्बे के पास रोककर गार्ड के डब्बे में रखे पैसों के थैलों को अपने कब्जे में लेकर सभी भाग चले कि अचानक एक गोली चल गई और हंगामा मच गया. इस डकैती में कुछ 8,000 रुपए की रकम हाथ लगी थी.
ट्रेन में किसी को कुछ पता नहीं था, लेकिन सबको पता चल गया. कई लोगों को पहचान लिया गया. ये गोली युवा क्रांतिकारी मन्मथ नाथ गुप्त के पिस्टल से अचानक चल गई और अहमद अली नाम का एक पैसेंजर मारा गया. सब लोग पहले से तय ठिकानों की तरफ कूच कर गए. लेकिन मामला अब बड़ा हो गया, पहचान भी हो गई. एक-एक करके सचिन सान्याल, रामप्रसाद बिस्मिल, रोशन सिंह, अशफाकुल्लाह खान सबको पकड़ लिया गया. शायद चंद्रशेखर आजाद को छोड़कर सभी को गिरफ्तार कर लिया गया. राजेन्द्र लाहिड़ी को बंगाल के दक्षिणेश्वर बम कांड के आरोप में फांसी दे दी गई तो बिस्मिल, रोशन सिंह और अशफाकुल्लाह खान को काकोरी केस में 19 दिसंबर, 1927 के दिन फांसी दे दी गई.
लेकिन मन्मथ नाथ गुप्त जिसकी पिस्टल से गोली चली थी, उसको फांसी नहीं मिली. कम उम्र के चलते उसको 14 साल की कैद हुई. 1937 में उसको छोड़ा गया लेकिन ब्रिटिश सरकार के खिलाफ लिखने के चलते फिर 9 साल के लिए जेल भेज दिया गया. आजाद भारत में मन्मथ नाथ गुप्त के सूचना प्रसारण मंत्रालय ज्वॉइन कर लिया और योजना, बाल भारती जैसी मैगजीन का सम्पादन किया. जब डीडी ने 19 दिसम्बर को बिस्मिल की फांसी के 70 साल बाद 1997 में एक डॉक्यूमेंट्री बनाई तो मन्मथ नाथ गुप्त ने अपनी गलती स्वीकार की.
हालांकि ये वहीं मन्मथ नाथ गुप्त थे, जो चंद्रशेखर आजाद जैसे क्रांतिकारी को HRA में लेकर आए थे. आजाद ही बाद में HRA के प्रेसीडेंट बने और भगत सिंह, राजगुरू, सुखदेव आदि के साथ मिलकर HRA की क्रांतिकारी गतिविधियों को आगे बढ़ाया. एक गलती कभी आजाद ने भी की थी, एक बार मन्मथ नाथ गुप्त पर अपना खाली माउजर तान कर उन्हें डराने के लिए ट्रिगर दबा दिया था, लेकिन उस माउजर में वाकई में गोली थी और वो 2 इंच गुप्त के सर के बगल से निकल गई. तब फूट-फूट कर रोए थे आजाद. मन्मथ नाथ गुप्त ने इस घटना का उल्लेख अपने बायोग्राफी में किया है.
10 मार्च को देशद्रोह के आरोप में गांधी जी की गिरफ्तारी का क्या था मुसलमानों से नाता ?
बालों के डैमेज होने के कई कारण होते हैं, जैसे धूल और धूप के ज्यादा…
ट्रंप को शुक्रवार-10 जनवरी को पोर्न स्टार को पैसे देकर चुप कराने वाले मामले में…
इजरायली रक्षा उद्योग हथियारों की बिक्री में बड़े रेकॉर्ड की ओर बढ़ रहा है। एल्बिट…
Apple ने अपने एक रिपोर्ट में कहा कि Siri मार्केटिंग प्रोफाइल, विज्ञापन या बिक्री के…
दिल्ली में बीजेपी की चुनाव समिति की बैठक चल रही है। इस मीटिंग में दिल्ली…
सुब्रमण्यम ने एक वायरल वीडियो में कहा कि अगर भारत को वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धी…