पश्चिम बंगाल के हुगली में एक नाबालिग बच्ची ने खेल खेल में पिस्तौल चला दी जिससे लड़की की मां को गोली लगी. लड़की की हालत गंभीर बताई जा रही है. बता दें पुलिस ने जब जांच की कि आखिर घर में पिस्तौल आई कहां से तो परिवार वालों ने बताया कि उन्हें ये रिवॉल्वर खेत में पड़ी मिली थी.
हुगलीः बंगाल के हुगली जिले में एक नाबालिग बेटी ने घर में रखी पिस्तौल से खेल-खेल में मां को गोली मार दी जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गईं. गंभीर रूप से घायल मां काकली को इलाज के लिए पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना खानाकुल थाना इलाके के घोषपुर गांव की है. जहां काकली को खेत में काम करते वक्त पिस्तौल मिली.
जिसे वह खिलौना समझ कर घर ले आई. रविवार को काकली की बेटी मधुमिता ने भी खिलौना समझ कर वह पिस्तौल उठा ली और खेल-खेल में ही उसका ट्रिगर दबा दिया. जिससे गोली काकली की पीठ पर जा लगी. जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गईं. जिसके बाद काकली के परिजनों ने उसे आरामबाग महकमा अस्पताल में भर्ती कराया. जहां उनका इलाज चल रहा है.
इधर गोली की सूचना मिलते ही पुलिस ने काकिला के पति को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है कि क्या वाकई पिस्तौल उसकी पत्नी को खेत से मिली थी या फिर घर में पिस्तौल कहीं और से आई. पुलिस इस मामले में पति बब्लू को हिरासत में ले लिया है. वहीं महिला की हालत गंभीर बनी हुई है. पास के अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है.
A girl in West Bengal's Hooghly district accidentally shot her mother while playing with a loaded pistol that her mother saw lying outside the house & gave to her, thinking it was a toy. Victim admitted to hospital (16.6.2018) pic.twitter.com/rRGG3PrCVQ
— ANI (@ANI) June 18, 2018
श्रीराम सेना के संस्थापक प्रमोद मुतालिक ने गौरी लंकेश की तुलना कुत्ते से की, बाद में दी सफाई