नई दिल्ली। भारतीय रेल मंत्रालय की तरफ से ट्रेन के सफर पर कई तरह की छूट की सुविधा लाई गई है. इस छूट का सीधा असर भारत के आम आदमी की जेब पर पड़ेगा. रेलवे के कई क्लास में किराए और सस्ते होंगे.
बता दें कि रेल मंत्रालय ने अनुभूति और विस्टाडोम कोच समेत ट्रेन की एसी सिटिंग सुविधा वाली सभी तरह की एसी चेयर कार और एक्जीक्यूटिव क्लास में छूट की योजना शुरू कर दी है. इस छूट को लागू करने के साथ ही आम आदमी को मूल किराए का 25 फीसदी कम तक किराया देना होगा.
गौरतलब है कि इस बड़े बदलाव के बाद अन्य शुल्क जैसे आरक्षण शुल्क, सुपर फास्ट अधिभार, जीएसटी आदि जो भी कर लागू होता है, इन पर अलग से छूट दिए जाएंगे. बता दें कि इसमें अधिभोग के अलावा किसी या सभी वर्गों में इस छूट को प्रदान की जा सकती है.
अगर आसान भाषा में समझने की कोशिश करें तो रेल मंत्रालय ने वंदे भारत समेत सभी ट्रेनों के एसी चेयर कार और एक्जीक्यूटिव क्लास में 25 फीसदी तक की छूट दी गई है. इस फैसले के अंतर्गत वो सभी ट्रेनें आ रही हैं, जिसमें पिछले 30 दिनों के दौरान ऑक्यूपेंसी 50 फीसदी से कम है. दरअसल ये निर्णय ट्रेनों की सीटों के अधिकतम उपयोग के लिए लिया गया है.
इससे मूल किराए पर 25 फीसदी की छूट मिलेगी. वहीं अन्य फीस जैसे रिजर्वेशन शुल्क, सुपर फास्ट सरचार्ज, जीएसटी आदि को अलग से लगाया जाएगा. आक्यूपेंसी को ध्यान में रखकर किसी या सभी वर्गों को छूट प्रदान की जा सकती है.
हाल ही में राम चरण ने एआर रहमान से किया अपना वादा निभाया है. संगीतकार…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने 28 नवंबर को होने वाली असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती परीक्षा के…
नई दिल्ली:बढ़ती गंभीर वायु गुणवत्ता का मतलब यह भी है कि यह एक व्यक्ति के…
शाहरुख खान ने खुद इस बात का ऐलान किया है कि आर्यन डायरेक्शन में डेब्यू…
स्विट्जरलैंड के एक चर्च में घुसकर एक अफगान नागरिक ने हंगामा मचा दिया है। 17…
रांची। झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर दूसरे चरण में कल 38 सीटों पर वोटिंग है।…