नई दिल्ली. केंद्रीय गृह मंत्रालय ने गुरुवार को दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन के खिलाफ सीबीआई मुकदमा चलाने की मंजूरी दे दी है. गृह मंत्रालय की मंजूरी पर प्रतिक्रिया देते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्विटर पर लिखा कि भाजपा दिल्ली वालों की दुश्मन है. सत्येंद्र जैन के खिलाफ सीबीआई केस चलाए जाने को गृह मंत्रालय से मिली हरी झंडी के बाद अरविंद केजरीवाल ने दो ट्विट किए. अपने पहले ट्विट में केजरीवाल ने लिखा, “सत्येन्द्र जैन ने कच्ची कॉलोनियों को पक्का करने की स्कीम बनाई। केंद्र ने उसको पास तो किया नहीं, उल्टे आज सत्येन्द्र जैन पर केस दर्ज कर दिया। भाजपा कच्ची कॉलोनियों को पक्का करने के सख़्त ख़िलाफ़ है। भाजपा दिल्ली वालों की दुश्मन है। मोदी दिल्ली के लिए, तू तो हानिकारक है.” इसके बाद अपने दूसरे ट्वटि में केजरीवाल ने लिखा कि भाजपा ने ये केस सत्येन्द्र जैन पर नहीं किया बल्कि कच्ची कॉलोनियों में रहने वाले हर शख़्स पर किया है। आईए जानते हैं इस मामले में आज क्या हुआ…
विवादों में घिरे रहने वाले दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन की मुश्किलें और बढ़ने वाली है. गृह मंत्रालय ने सत्येंद्र जैन के खिलाफ आय से अधिक संपति के मामले में केंद्रीय जांच एजेंसी (सीबीआई) को मुकदमा चलाने की मंजूरी दे दी है. गौरतलब हो कि जांच एजेंसी ने जैन के खिलाफ आय के अधिक संपति के मामले में 24 अगस्त 2017 को शिकायत दर्ज किया था. सीबीआई की शिकायत के अनुसार आप मंत्री सत्येंद्र जैन कई गुमनाम कंपनियां चला रहे हैं. इन गुमनाम कंपनियों के जरिए जैन ने 2010-11 से 2015-16 के बीच 16.39 करोड़ रुपये की मनी लांड्रिंग की. शिकायत के अनुसार जैन की कंपनियां रियल एस्टेट के क्षेत्र में काम करती है लेकिन जमीनी हकीकत में जैन की कंपनियों का कहीं कोई कारोबार नजर नहीं आता है.
सत्येंद्र जैन के खिलाफ जांच एजेंसी को लीड बड़ी फिल्मी अंदाज में मिली थी. सीबीआई की एक टीम डेंटल काउंसिल के एक रजिस्ट्रार ऋषि राज के खिलाफ घूसखोरी की जांच करने पहुंची थी. इस जांच के दौरान सीबीआई को ऋषिराज के लॉकर के 24 लाख रुपये नगद और आधा किलो सोना मिला था. साथ ही इसी जांच के दौरान ऋषिराज के यहां से सत्येंद्र जैन की तीन संपतियों के पेपर, दो करोड़ धनराशि की डिपोजिट स्लिप और 41 चेकबुक बरामद हुए थे.
भारी मात्रा में अवैध धन के सोत्रों की जानकारी के बाद सत्येंद्र जैन सीबीआई की रडार पर आ गए थे. इसके बाद से सीबीआई जैन पर मुकदमा दर्ज कर जांच करने में जुटी थी. इस केस से पहले सत्येंद्र जैन को दिल्ली के पश्चिम विहार इलाके में दंगा के एक कथित मामले में राहत मिली थी.
AAP में घमासान के पीछे है ये 50 करोड़ की डील!
LG ऑफिस में अनशन पर बैठे सत्येंद्र जैन की सेहत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती
एक कैदी जेल के गलियारे में आराम से बैठकर मोबाइल फोन पर बात करता नजर…
नई दिल्ली: बच्चों से लेकर बूढ़ों तक सभी को टमाटर की चटनी खाना पसंद है.…
हाल ही में राम चरण ने एआर रहमान से किया अपना वादा निभाया है. संगीतकार…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने 28 नवंबर को होने वाली असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती परीक्षा के…
नई दिल्ली:बढ़ती गंभीर वायु गुणवत्ता का मतलब यह भी है कि यह एक व्यक्ति के…
शाहरुख खान ने खुद इस बात का ऐलान किया है कि आर्यन डायरेक्शन में डेब्यू…