नई दिल्ली. तीन मूर्ति भवन भारत के पहले पीएम पंडित नेहरू का 16 साल तक आधिकारिक आवास रहा. उनकी मौत के कुछ साल बाद उसे नेहरू म्यूजियम और लाइब्रेरी में तब्दील कर दिया गया, 1984 में उसी कैंपस में एक नेहरू तारामंडल खोल दिया गया. इसी बीच अगस्त 1964 में बने नेहरू मेमोरियल फंड को भी अगस्त 1967 में तीन मूर्ति भवन का एक आवास आवंटित कर दिया गया. तब से अब तक 51 साल हो गए, उसका दफ्तर तीन मूर्ति भवन में ही चला आ रहा है. लेकिन अब संस्कृति मंत्रालय की तरफ से उन्हें 24 सितंबर तक तीन मूर्ति भवन खाली करने का नोटिस मिला है.
पहले समझिए कि जवाहर लाल नेहरू मेमोरियल फंड करता क्या है? इसे कौन चलाता है? इस संस्था की अगुवाई हमेशा से गांधी परिवार के हाथ में ही रही है, उन्हीं के खास लोग और ज्यादातर कांग्रेस नेता ही इसके बोर्ड में होते हैं. ये संस्था कई तरह की फेलोशिप देती है और रिसर्च आदि के लिए स्कॉलरशिप भी देती है. 1994 में सरकार ने सात करोड़ रुपए भी इस संस्था को दिए, जिसके ब्याज से स्कॉलरशिप्स दी जाती हैं.
इसके अलावा इंदिरा गांधी ने इस संस्था को इलाहाबाद वाला घर आनंद भवन भी हवाले कर दिया था, जिसमें म्यूजियम, लाइब्रेरी और प्लानेटोरियम की जिम्मेदारी भी नेहरू मेमोरियल फंड की है. कलेक्टेड वर्क्स ऑफ नेहरू पर भी काम चल रहा, और नेहरू म्यूजियम और लाइब्रेरी में भी मदद करती है. लेकिन नेहरू म्यूजियम और लाइब्रेरी की जिम्मेदारी संस्कृति मंत्रालय की है.
एक तरह से एक निजी ट्रस्ट या संस्था सरकार के साथ मिलकर उसके ही कैंपस से अपनी गतिविधियां चला रही थी. विरोधियों का आरोप है कि ये एक तरह का अवैध कब्जा है तीन मूर्ति भवन की संपत्ति पर, जो विशालकाय तीस एकड़ में बना है, जिसके अंदर म्यूजियम, लाइब्रेरी और नेहरू तारामंडल के अलावा फिरोजशाह तुगलक की शिकारगाह कुशक महन भी है. विरोधियों का ये भी आरोप है कि नेहरू के सलेक्टेड कागजात ही आम आदमी को मिलते हैं, परिवार सारे कागजातों को देखने की इजाजत नहीं देता. जबकि और कई महापुऱुषों को परिवारों ने भी कागजात इस लाइब्रेरी को दिए हैं, वो लोग दखल नहीं देते.
इस महिला ने तीन मूर्ति भवन को PM इंदिरा गांधी के ऑफिशियल रेजीडेंस बनाने पर लगा दी थी रोक
उत्तर प्रदेश के संभल में रविवार को हिंसक झड़प देखने को मिली. हालांकि यह हिंसा…
Instagram एक नया फीचर लेकर आ रहा है, जिसकी मदद से यूजर का एक्सपीरियंस बदल…
आजकल की तेज़-तर्रार जिंदगी में हर व्यक्ति कई कामों में उलझा हुआ है। इससे हमारी…
रुद्राक्ष को भारतीय परंपरा में अत्यंत पवित्र और शक्तिशाली माना गया है। इसे भगवान शिव…
दिल्ली सरकार ने रविवार को बुजुर्गों के लिए पेंशन आवेदन करने के लिए एक पोर्टल…
बाबा सिद्दीकी हत्याकांड के मुख्य शूटर शिवकुमार ने क्राइम ब्रांच की पूछताछ में बताया कि…