हवाई जहाज से यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी है. भारतीय उड्डयन मंत्रालय हवाई अड्डों पर ऐसे स्कैनल लगाने की योजना बना रहा है जिससे यात्री 100एमएल तक लिक्विड अपने हैंड बैग में लेकर यात्रा कर सकेंगे. हालांकि ये कब तक होगा इस पर अभी तक कुछ साफ नहीं हुआ है.
नई दिल्लीः विमान से यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए एक अच्छी खबर है. अब यात्री यात्रा के दौरान 100 एमएल तक लिक्विड (पानी, शैंपू इत्यादि) ले जा सकेंगे. बता दें नागरिक उड्डयन मंत्रालय जल्द ही हवाई अड्डों पर टेस्टिंग लिक्विड एक्सप्लोसिव डिटेक्टर्स लगाने की योजनान बना रहा है. हालांकि ये प्रक्रिया अभी चल रही है इसलिए कहा नहीं जा सकता कि इसमें कितना समय लगेगा. मंत्रालय ने यूरोप की कुछ कंपनियों द्वारा बनाए गए स्कैनर का रिव्यू किया है. जैसे यह तय हो जाता है कि किस कंपनी का स्कैनर उपयुक्त होगा इस पर काम शुरु कर दिया जाएगा.
उसके बाद ही मंत्रालय ऐसे लिक्विड चीजों की पूरी लिस्ट जारी करेगा जिन्हें यात्री विमान में यात्रा के दौरान हैंड बैग में ले जा सकेगा. हालांकि शराब को इस सूचि में शामिल नहीं किया जाएगा क्योंकि इससे किसी को जान का खतरा हो सकता है. यात्री को लिक्विड कंटेनर को पांच सेकेंड के अंदर स्कैनर में रखना होगा, जोकि यह बताएगा कि लिक्विड में कितने प्रतिशन एक्सप्लोसिव है. जिसके आधार पर तय किया जाएगा कि उसे साथ ले लाने की अनुमति है या नहीं.
आपको बता दें कि ये कोई नई तकनीक नहीं पिछले कई सालों से दुनिया के कई हवाई अड्डे इसका प्रयोग कर रहे हैं. वहीं कुछ लोग एडवांस टेक्नोलॉजी के जरिए बैग के अंदर की लिक्विड को स्कैन कर रहे हैं, जिससे की लोगों का समय भी बचेगा. सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स के एक अधिकारी के अनुसार हम हवाई अड्डों पर ऐसे स्कैनर की काफी लंबे समय से मांग कर रहे हैं क्योंकि कई यात्री 100 एमएल तक लिक्विड ले जाने की बात कर चुके हैं.
यह भी पढ़ें- टॉयलेट समझकर हवा में ही फ्लाइट का दरवाजा खोलने लगा शख्स, यात्री चीखे तो हुआ कुछ ऐसा
अमेरिका: एयरपोर्ट पर खड़े अलास्का एयरलाइंस का प्लेन ले उड़ा चोर, केटरन टापू के पास हुआ क्रैश