Minister Brahma Mahendra Distributed Check: स्थानिक सरकारें मंत्री ब्रह्म महेन्दरा ने आज समशानघाट, सवरगधाम सभा सोसायटी त्रिपड़ी को समशानघाट की कायआकलप और डिवैल्पमैंट के लिए समुच्चय टीम को 10 लाख रुपए की अनुदान का चैक दिया। इस मौके इम्परूवमैंट ट्रस्ट के चेयरमैन संत बांगा, पंजाब वाटर स्पलाई एंड सिवरेज बोर्ड के वाइस चेयरमैन वेदा कपूर, प्रधान गुण प्रकाश नासरा समेत बड़ी संख्या में कांग्रेसी और सामाजिक नेता उपस्थित थे। इस मौके ब्रह्म महेन्दरा ने बोलते कहा कि मुख्य मंत्री पंजाब कै. अमरिन्दर सिंह की रहनुमाई नीचे समूचे हलके विकास के लिए करोड़ों रुपए के प्रोजैक्ट बनाऐ गए हैं, जिस के अंतर्गत आज त्रिपड़ी में समशानघाट की नयी दिख देने के लिए यह रकम जारी की गई है। जिस के साथ समूचे सवरगधाम की डिवैल्पमैंट की जायेगी।
इस मौके चेयरमैन संत बांगा और ओर नेताओं ने कैबिनेट मंत्री ब्रह्म महेन्दरा का धन्यवाद करते कहा कि वह की रहनुमाई नीचे पटियाला देहाती हलके में जो तरक्की के काम चल रहे हैं आने वाले समय में उन में ओर तेज़ी लाई जायेगी और बाकी रहते कामों को भी पहल के आधार पर पूरा किया जायेगा। इस मौके सवरगधाम सभा सोसायटी की तरफ से ब्रह्म महेन्दरा, चेयरमैन संत बांगा, वाइस चेयरमैन वेदा कपूर समेत ओर नेताओं को सिरोपायो दे कर सम्मानित भी किया गया।
इस मौके काऊंसलर राकेश नासरा, वाइस चेयरमैन वेदा कपूर, भूषण कुमार, ब्लाक प्रधान नन्द लाल गुराबा, प्रमुख भगवान दास, लक्ष्मण दास पहूजा, चिंटू नासरा, देव प्रकाश कालरा, सूरज रेज़गारी पोपली, राम प्रकाश नासरा, प्रभदयाल छाबड़ा, मेहर चंद बत्रा, भगवान दास मुखीजा, अशोक चावला, सुधीर पहूजा, सतपाल अहूजा, प्रवीण जोली आदि उपस्थित थे।
जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में रहने वाली महिला ने अपने प्यार को पाने के लिए ऐसा…
पंजाब प्रांत में दो नाबालिग बहनों ने अपने पिता की हैवानियत से तंग आकर उनको…
उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक गैंगस्टर…
उमर अब्दुल्ला ने कहा कि यह बदकिस्मती है कि इंडिया गठबंधन की कोई बैठक नहीं…
अमृता सुभाष ने एक बार खुलासा किया था कि 'सेक्रेड गेम्स' की शूटिंग के दौरान…
आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी को चिट्ठी लिखी है। केजरीवाल ने अपने पत्र…