Advertisement

मंत्री आलमगीर आलम को कोर्ट ने 6 दिन की ED रिमांड में भेजा, कल हुई थी गिरफ्तारी

रांची/नई दिल्ली। ED News: झारखंड के ग्रामीण विकास विभाग मंत्री आलमगीर आलम को कोर्ट ने ईडी की रिमांड दे दी है। पीएमएलए कोर्ट ने ईडी की बात मानते हुए छह दिनों की रिमांड पर भेज दिया है। बता दें कि ग्रामीण विकास विभाग में कमीशन के खेल के मामले में मनी लांड्रिंग के आरोप में […]

Advertisement
मंत्री आलमगीर आलम को कोर्ट ने 6 दिन की ED रिमांड में भेजा, कल हुई थी गिरफ्तारी
  • May 16, 2024 1:04 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 months ago

रांची/नई दिल्ली। ED News: झारखंड के ग्रामीण विकास विभाग मंत्री आलमगीर आलम को कोर्ट ने ईडी की रिमांड दे दी है। पीएमएलए कोर्ट ने ईडी की बात मानते हुए छह दिनों की रिमांड पर भेज दिया है। बता दें कि ग्रामीण विकास विभाग में कमीशन के खेल के मामले में मनी लांड्रिंग के आरोप में आलमगीर आलम को ईडी ने अरेस्ट किया है। बता दें कि इस मामले में मंत्री के पीएस संजीव लाल तथा जहांगीर आलम की भी गिरफ्तारी हो चुकी है.

क्या हुआ कोर्ट में?

रिमांड पर भेजे जाने से पहले ग्रामीण विकास विभाग के मंत्री के मामले में पीएमएलए कोर्ट में जिरह हुई। ईडी की ओर से दलील रखी गई कि टेंडर कमीशन का पूरा खेल मंत्री के ही दिशा निर्देश पर चल रहा था। ईडी ने कहा कि मंत्री का निजी सचिव संजीव लाल पैसे की उगाही कर सहायक जहांगीर के पास ही रखा करता था। इस मामले में बचाव पक्ष की ओर से भी दलील दी गई और दोनों पक्षों की बहस के बाद अदालत ने छह दिनों की रिमांड पर आलमगीर आलम को भेज दिया।

ईडी ने मांगी 10 दिन की रिमांड

बता दें कि ईडी ने 10 दिनों की रिमांड मांगी थी, लेकिन पीएमएलए कोर्ट ने छह दिनों की रिमांड पर भेजा है। बता दें कि बुधवार को प्रवर्तन निदेशालय ने मनी लॉन्ड्रिंग केस में राज्य के मंत्री और कांग्रेस नेता आलमगीर आलम को बुधवार को अरेस्ट किया था।

Advertisement