नई दिल्ली। कथावाचक धीरेंद्र शास्त्री इन दिनों काफी चर्चा में है। कथित तरीके से लोगों के मन की बात बताने वाले इस युवा संत के छतरपुर स्थित बागेश्वर धाम में देश-दुनिया की तमाम जगहों से आने वाले लोगों के आंकड़े बढ़ते ही जा रहे हैं। लोगों के मन में यह उत्सुकता साफ़ नज़र आ रही है कि वह कैसे सबके मन की बात पढ़ लेते हैं।
बता दें कि, बिलकुल उसी तरह 32 वर्ष की जादूगरनी सुहानी शाह भी लोगों के दिमाग पढ़ सकती हैं। उनका कहना हैं कि ‘माइंड रीडिंग’ कोई दैवीय शक्ति नहीं बल्कि एक आर्ट है। जिसका प्रयोग कर वह लोगों के दिमाग पढ़ने में सफल रहीं। एक टीवी चैनल पर सुहानी ने ‘माइंड रीडिंग’ के काफी नमूने भी दिखाए हैं।
जादूगरनी सुहानी शाह के स्किल्स के नमूने हम काफी बार टीवी या सोशल मीडिया पर देख चुके हैं। सुहानी का जन्म 29 जनवरी 1990 में राजस्थान के उदयपुर में हुआ। वह एक कॉर्पोरेट ट्रेनर, लाइफ कोच, और पेशेवर हिप्नोथेरेपिस्ट भी है। पता चला है कि प्यार से ‘जादू परी’ कहलाने वाली सुहानी शाह 25 साल से मैजिक शो करती नज़र आ रही हैं। ऑल इंडिया मैजिक एसोसिएशन ने तो सुहानी को ‘जादू परी’ ( Magic Fairy ) भी कहा है। एक इंटरव्यू के दौरान युवा ने बताया कि माइंड रीडिंग उन्होंने अपने पिता से सीखी है।
असल में सुहानी शाह ने मोटिवेशनल स्पीकर और यूटूबर संदीप महेश्वरी के इंटरव्यू में खुलासा कर बताया था कि वह केवल कक्षा 1 तक ही स्कूल गई है। पहली कक्षा के बाद उन्होंने विद्यालय जाना छोड़ दिया था। उन्होंने बताया कि बचपन से ही अपना पैशन फॉलो करना चाहती थी। आज वह अपने शो के लिए दुनियाभर में घूमती हैं। वह बेहद मशहूर भी होती दिख रही हैं। सिर्फ इतना ही नहीं सोशल मीडिया पर भी सुहानी अपने जादू की वजह से बेहद चर्चित कलाकार बन चुकी हैं।
दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!
India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार
नई दिल्ली: सर्दी धीरे-धीरे बढ़ती जा रही है, कहीं ठंड पड़ रही है, कहीं बारिश…
नई दिल्ली: बेंगलुरु के राजाजीनगर में राजकुमार रोड पर स्थित My EV इलेक्ट्रिक बाइक शोरूम…
आजकल लोगों के ऊपर फेमस होने का भूत इस कदर सवार है कि वह कुछ…
गुयाना के राष्ट्रपति मोहम्मद इरफान अली खुद पीएम मोदी को रिसीव करने एयरपोर्ट आए हुए…
नई दिल्ली: अब वाट्सएप के माध्यम से साइबर ठगों द्वारा एपीके फाइल भेजकर निजी सुरक्षा…
असम की हिमंत बिस्वा सरकार ने राज्य में नामकरण करना शुरू कर दिया है। मंगलवार…