नई दिल्ली: संसद के शीतकालीन सत्र के 13वें दिन यानी आज भी विपक्षी सांसदों का विरोध-प्रदर्शन जारी है. 141 सांसदों के निलंबन के विरोध में विपक्षी नेताओं ने गांधी प्रतिमा के समक्ष सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. फिर इसके बाद संसद के मकर द्वार के बाहर भी प्रदर्शन किया. इस दौरान कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे […]
नई दिल्ली: संसद के शीतकालीन सत्र के 13वें दिन यानी आज भी विपक्षी सांसदों का विरोध-प्रदर्शन जारी है. 141 सांसदों के निलंबन के विरोध में विपक्षी नेताओं ने गांधी प्रतिमा के समक्ष सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. फिर इसके बाद संसद के मकर द्वार के बाहर भी प्रदर्शन किया. इस दौरान कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि जब तक सांसदों का निलंबन वापस नहीं होगा, विपक्ष अपना प्रदर्शन जारी रखेगा.
वहीं, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की नकल उतारे जाने के मामले में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के सांसदों ने अलग तरीके से प्रदर्शन किया. संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा कि राज्यसभा के उपसभाति धनखड़ के समर्थन में एनडीए के सांसद राज्यसभा में कार्यवाही के दौरान एक घंटे तक खड़े रहे.
बता दें कि संसद की सुरक्षा में चूक को लेकर विपक्ष का हंगामा जारी है. इस बीच निलंबित हुए सांसदों ने मंगलवार को संसद के गेट के सामने प्रदर्शन किया. इस दौरान तृणमूल कांग्रेस के निलंबित सांसद कल्याण बनर्जी ने संसद के गेट पर आज सुबह राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ की मिमिक्री की. इस दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी समेत विपक्ष के कई नेता कल्याण बनर्जी का वीडियो बनाते हुए दिखे. बता दें कि विपक्षी दलों के सांसद आज सुबह संसद के गेट पर विरोध-प्रदर्शन कर रहे थे.
पीएम मोदी ने उपराष्ट्रपति धनखड़ से फोन पर बात की है. उपराष्ट्रपति ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा है, प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का फोन आया और उन्होंने कल संसद के पवित्र परिसर में कुछ माननीय सांसदों द्वारा प्रदर्शित की गयी अपमानजनक नाटकीयता पर अत्यंत दुख व्यक्त किया. उन्होंने मुझे बताया कि वह पिछले बीस वर्षों से इस तरह के अपमान सहते आ रहे हैं, लेकिन देश के उपराष्ट्रपति जैसे संवैधानिक पद के साथ, और वह भी संसद में, ऐसा होना दुर्भाग्यपूर्ण है.
उपराष्ट्रपति धनखड़ ने एक्स पर आगे लिखा है, मैंने प्रधानमंत्री से कहा कुछ लोगों की बेतुकी हरकतें मुझे मेरा कर्तव्य निभाने और हमारे संविधान में निहित सिद्धांतों का सम्मान करने से नहीं रोक सकती हैं. मैं संवैधानिक मूल्यों के प्रति प्रतिबद्ध हूं और इस प्रकार के अपमान मुझे अपने मार्ग से विचलित नहीं कर सकते. बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ ही राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भी उपराष्ट्रपति का मजाक उड़ाए जाने की निंदा की है.