नई दिल्लीः टीएमसी सांसद मिमी चक्रवर्ती ने सांसदी छोड़ने का ऐलान कर दिया है। बता दें कि वो पश्चिम बंगाल की जादवपुर सीट से लोकसभा सांसद है। हालांकि उन्होंने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को इस्तीफा नहीं सौपा है। उन्होंने सीएम ममता बनर्जी को त्याग पत्र दे दिया है। कहा जा रहा है कि मिमी स्थानीय स्तर पर पार्टी नेतृत्व से खुश नहीं हैं। इस वजह से उन्होंने सांसदी छोड़ने का फैसला किया है।
इस्तीफा देने के बाद मिमी चक्रवर्ती ने कहा कि राजनीति मेरे लिए नहीं है। यहां अगर आप किसी की मदद करते हैं तो उसका प्रचार आपको करना होता है। उन्होंने कहा कि राजनीति के साथ-साथ मैं एक अभिनेत्री के तौर पर कार्य करती रहूंगी। मेरा दायित्व दोनों तरफ एक समान बनता है। अगर कोई राजनीति में आता है तो आप काम करें या ना करें आपको भला-बुरा कहा जाता है।
उन्होंने कहा कि मुझे जो परेशानी है उसे लेकर मैंने ममता बनर्जी से बात की है। जिस पार्टी ने मुझे आगे आने का मौका दिया। मैं सांसदी से इस्तीफे की जानकारी उन्हें देना चाहती हूं। 2022 में भी मैंने एक बार अपने सांसद पद से इस्तीफे को लेकर सीएम ममता बनर्जी से बात की थी। तब उन्होंने इसे खारिज कर दिया था। वो जो कहेंगी उसके बाद मैं आगे की प्रक्रिया को पूरा करूंगी।
आज हम आपको इसी से जुड़ा एक किस्सा बताने जा रहे हैं। जाकिर ने एक…
हाल के दिनों में फर्जी कॉल्स और मैसेज के जरिए धोखाधड़ी के मामलों में बढ़ोतरी…
महाकुंभ क्षेत्र में बंदरों के घुसने से प्रशासन की नींद उड़ गई है, जिससे निपटने…
मुंबई की लाइफलाइन कही जाने वाली लोकल ट्रेन में सोमवार को एक अजीब और चौंकाने…
COS यानी पॉलीसिस्टिक ओवरी सिंड्रोम... एक ऐसी बीमारी, जो रोजमर्रा की जीवनशैली से संबंधित हो…
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरे टेस्ट मैच में अब तक का खेल बेहद दिलचस्प…