Advertisement

आज से महंगा हो जाएगा दूध, अमूल ने 2 रुपए बढ़ाए दाम

नई दिल्ली। Amul Milk Price Hike: आम आदमी पर एक बार फिर महंगाई की मार पड़ी है। अमूल ने अपने ग्राहकों को बड़ा झटका दिया है और। बता दें कि अमूल ब्रांड के तहत मिल्क प्रोडक्ट्स की बिक्री करने वाले गुजरात कॉपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन (GCMMF) ने दूध के दामों में 2 रुपये प्रति लीटर […]

Advertisement
Amul Milk Price
  • June 3, 2024 7:45 am Asia/KolkataIST, Updated 7 months ago

नई दिल्ली। Amul Milk Price Hike: आम आदमी पर एक बार फिर महंगाई की मार पड़ी है। अमूल ने अपने ग्राहकों को बड़ा झटका दिया है और। बता दें कि अमूल ब्रांड के तहत मिल्क प्रोडक्ट्स की बिक्री करने वाले गुजरात कॉपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन (GCMMF) ने दूध के दामों में 2 रुपये प्रति लीटर तक बढ़ाने की घोषणा की है।

ये कीमतें देश भर के सभी बाजारों में आज यानी 3 जून 2024 से प्रभावी होगी। जीसीएमएमएफ ने कहा कि दूध के ऑपरेशन तथा प्रोडक्शन की कुल लागत में बढ़ोतरी के मद्देनजर सोमवार (3 जून) से सभी प्रकार के अमूल दूध की कीमतो में 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई है।

किसानों की कीमत में बढ़ोतरी

बयान के अनुसार, हमारे मेंबर यूनियंस ने भी पिछले एक साल में किसानों की कीमत में लगभग 6-8 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। बयान में कहा गया कि अमूल एक पॉलिसी के तहत मिल्क तथा मिल्क प्रोडक्ट्स के लिए कंज्यूमर्स द्वारा भुगतान किए गए प्रत्येक रुपये का करीब 80 पैसा मिल्क प्रोड्यूसर्स को देता है। मूल्य संशोधन से हमारे मिल्क प्रोड्यूसर्स के लिए दूध के दाम बनाए रखने और उनको हायर मिल्क प्रोडक्शन के लिए प्रोत्साहित करने में मदद मिलेगी।

Advertisement