Milk Price Hike : अमूल डेयरी ने दूध के दाम में 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ाए दिए हैं। अमूल ने एक लीटर दूध के दाम में दो रुपये की बढ़ोतरी की है। यह कीमत कल से यानी 1 जुलाई लागू होगी।
नई दिल्ली. अमूल डेयरी ने दूध के दाम में 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ाए दिए हैं। अमूल ने एक लीटर दूध के दाम में दो रुपये की बढ़ोतरी की है। यह कीमत कल से यानी 1 जुलाई लागू होगी। एक तरफ कोरोना महामारी ने लोगों की रोजी-रोटी को पंगु बना दिया है। दूसरी तरफ महंगाई एक के बाद एक दस्तक दे रही है । पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के बीच दूध की कीमतों में भी तेजी आई है। 19 जून को सूरत में सुमूल दूध के दाम बढ़ गए। 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी। परिवहन लागत बढ़ने के कारण सुमुल ने दूध की कीमत में 2 रुपये प्रति लीटर की वृद्धि की है। अमूल शक्ति, अमूल गोल्ड, अमूल ताजा के आधा किले दूध के पाउच मे 1 रुपए की बढ़ोतरी हुई है।
अमूल दूध की नई कीमतें देश की राजधानी दिल्ली, गुजरात और पंजाब समेत कई राज्यों में लागू होंगे। कंपनी अपने सभी ब्रांड्स में 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है। इसी के साथ अब अमूल गोल्ड 58 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से मिलेगा. बता दें कि कोरोना का हवाला देते हुए कुछ अन्य दूध कारोबारियों ने भी दूध के दाम बढ़ाने का फैसला लिया है। इसके लिए दूध उत्पादक संघ द्वारा डेयरी संचालको पर दबाव बनाना भी शुरू कर दिया गया है।