Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Mid Day Meal: किशनगंज में मिड डे मील खाने से सैकड़ों बच्चे बीमार, मची हड़कंप

Mid Day Meal: किशनगंज में मिड डे मील खाने से सैकड़ों बच्चे बीमार, मची हड़कंप

पटना: बिहार के किशनगंज में मिड डे मील खाने से आज यानी शुक्रवार को सैकड़ों स्कूली बच्चे बीमार हो गए, जिससे विद्यालय में अफराफरी का माहौल हो गया.

Advertisement
Mid day Meal
  • August 2, 2024 6:31 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 months ago

पटना: बिहार के किशनगंज में मिड डे मील खाने से आज यानी शुक्रवार को सैकड़ों स्कूली बच्चे बीमार हो गए, जिससे विद्यालय में अफराफरी का माहौल हो गया. यह मामला किशनगंज के महीन गांव पंचायत के मडुआ टोली उक्रमित मध्य विद्यालय का है, जहां गैर सरकारी संस्था ने भोजन मुहैया करवाया था. बच्चों को समय पर भोजन वितरित कर दिया गया था और बच्चे लगभग आधा खाना खा चुके थे तभी शिक्षक ने भोजन में छिपकली देखी और बच्चों को खाना खाने से मना किया, लेकिन तब तक अधिकांश बच्चे खाना खा चुके थे. अभिभावकों को जैसे ही इसकी जानकारी मिली तो हड़कंप मच गया.

उल्टी और पेट दर्द की शिकायत

ग्रामीणों का कहना है कि खाने में छिपकली गिरी हुई थी और बच्चों ने उसी खाने को खा लिया, जिसके चलते बच्चों को उल्टी और पेट दर्द इत्यादि की शिकायत होने लगी. बच्चों की हालत बिगड़ते देख स्कूल प्रशासन और ग्रामीण आनन फानन में सभी को लेकर सदर अस्पताल पहुंचे जहां बच्चों का उपचार किया जा रहा है. आपको बता दें कि सदर अस्पताल में 100 से अधिक बच्चों को भर्ती करवाया गया है. हालांकि सभी बच्चे खतरे से बाहर हैं.

कई अधिकारी पहुंचे अस्पताल

वहीं बच्चों के बीमार होने से अभिभावक खाना मुहैया करवाने वाली संस्था के ऊपर कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं. वहीं घटना की जानकारी मिलते ही जिला शिक्षा पदाधिकारी, एसडीएम लातीफुर रहमान अंसारी सहित अन्य अधिकारी सदर अस्पताल पहुंचे और बच्चों का हाल जाना.

Also read…

Wayanad Landslide: वायनाड में भूस्खलन के बाद साउथ स्टार सूर्या, रश्मिका मंदाना ने बढ़ाया मदद का हाथ, राहत कोष में दान की इतनी रकम

Advertisement