माइक्रोसॉफ्ट का सर्वर डाउन होने से मचा हड़कंप, भारत से US तक उड़ानें बंद

Microsoft Window Outage: भारत और अमेरिका समेत दुनिया के कई देशों में उड़ानें ठप हो गई है। स्पाइसजेट और इंडिगों सहित कई कंपनियों के विमान उड़ान नहीं भर पा रहे हैं। विमान कंपनियों ने तकनीकी समस्या का हवाला दिया है। बताया जा रहा है कि माइक्रोसॉफ्ट के सर्वर में गड़बड़ी की वजह से ऐसा हो […]

Advertisement
माइक्रोसॉफ्ट का सर्वर डाउन होने से मचा हड़कंप, भारत से US तक उड़ानें बंद

Pooja Thakur

  • July 19, 2024 1:26 pm Asia/KolkataIST, Updated 4 months ago

Microsoft Window Outage: भारत और अमेरिका समेत दुनिया के कई देशों में उड़ानें ठप हो गई है। स्पाइसजेट और इंडिगों सहित कई कंपनियों के विमान उड़ान नहीं भर पा रहे हैं। विमान कंपनियों ने तकनीकी समस्या का हवाला दिया है। बताया जा रहा है कि माइक्रोसॉफ्ट के सर्वर में गड़बड़ी की वजह से ऐसा हो रहा है। इस कारण सिर्फ विमान सेवाएं ही नहीं बल्कि कई देशों की बैंकिंग सेवायें भी रुक गई है।

माइक्रोसॉफ्ट विंडो में आई गड़बड़ी के कारण बैंकिंग ऑपरेशन, स्टॉक मार्केट और सुपरमार्केट्स बुरी तरह से प्रभावित है। तीन अमेरिकी एयरलाइन ने अपने सभी विमानों को जमीन पर उतार लिया है। सोशल मीडिया साइट एक्स पर लोग विंडो क्रैश होने की तस्वीरें शेयर कर रहे हैं। भारत में अकासा एयर, इंडिगो, स्पाइसजेट एयरलाइंस को दुनिया के कई हवाईअड्डों पर वेब चेक-इन में परेशानी का सामान करना पड़ रहा है।

इंडिगो ने ट्वीट का बताया है कि हमारे सिस्टम वर्तमान में माइक्रोसॉफ्ट आउटेज से प्रभावित हैं, जिसका असर अन्य कंपनियों पर भी पड़ रहा है। इस दौरान बुकिंग, चेक-इन, आपके बोर्डिंग पास तक पहुंच और कुछ उड़ानें प्रभावित हो सकती हैं।

 

 

लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर स्कॉर्पियो ने ट्रक को मारी टक्कर, 5 की मौत

Advertisement