Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Microsoft CEO Satya Nadella Salary: दिवाली से पहले माइक्रोसॉफ्ट का अपने सीईओ सत्या नडेला को तोहफा, सैलरी में 66 फीसदी की बंपर बढ़ोतरी, इतनी हुई सालाना कमाई

Microsoft CEO Satya Nadella Salary: दिवाली से पहले माइक्रोसॉफ्ट का अपने सीईओ सत्या नडेला को तोहफा, सैलरी में 66 फीसदी की बंपर बढ़ोतरी, इतनी हुई सालाना कमाई

Microsoft CEO Satya Nadella Salary: माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ भारतीय मूल के सत्या नडेला को दिवाली से पहले कंपनी की ओर से बड़ा तोहफा मिला है. कंपनी ने सीईओ नडेला की सैलरी में 66 फीसदी का बंपर बढ़ोतरी की है.

Advertisement
Microsoft CEO Satya Nadella Salary
  • October 18, 2019 5:30 am Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

नई दिल्ली. मशहूर टेक कंपनी माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ भारतीय मूल के सत्या नडेला को दिवाली से पहले कंपनी की ओर से बड़ा तोहफा मिला है. कंपनी ने सीईओ नडेला की सैलरी में 66 फीसदी का बंपर बढ़ोतरी की है. सत्या नडेला को वित्त वर्ष 2019 में 4. 29 करोड़ डॉलर यानी 300 करोड़ रुपए की सैलरी मिली है. बताया जा रहा है कि माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ नडेला को यह गिफ्ट कारोबारी लक्ष्य को पूरा करने और कंपनी के शेयरों की कीमत बढ़ने की वजह से दिया गया है.

पिछली साल की तुलना में 66 फीसदी बढ़ी माइक्रोसॉफ्ट सीईओ सत्या नडेला की सैलरी 

माइक्रोसॉफ्ट के ऐनुअल प्रॉक्सी स्टेटमेंट के अनुसार, सत्या नडेला को वित्त वर्ष 2018-19 में मिली तनख्वाह वित्त वर्ष 2017-18 की तुलना में 66 प्रतिशत ज्यादा है. हालांकि वित्त वर्ष 2013-14 में सत्या नडेला को 8.43 करोड़ डॉलर यानी करीब 590 करोड़ रुपये की सैलरी मिली. उस समय उन्होंने स्टीव बालमर से कंपनी की जिम्मेदारी ली थी.

माइक्रोसॉफ्ट सीईओ सत्या नडेला का वेतन 23 लाख डॉलर है. उनकी इनकम में अधिकतर हिस्सा शेयरों का रहा है. सत्या नडेला को शेयरों पर 2.96 करोड़ डॉलर की कमाई हुई, जबकि गैर -शेयर प्रोत्साहन योजना से 1.07 करोड़ डॉलर प्राप्त हु. वित्त वर्ष 2017-18 में माइक्रोसॉफ्ट सीईओ सत्या नाडेला को 2.59 करोड़ डॉलर सालाना सैलरी मिली.

Manmohan Singh Attacks Narendra Modi Govt: बैंकों की खस्ताहालत और आर्थिक मंदी पर पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का नरेंद्र मोदी सरकार पर हमला, बोले- विपक्ष पर दोष मढ़ने से अर्थव्यवस्था ठीक नहीं होगी

Zomato Employee Buys Superbike From Savings: जोमैटो फूड डिलिवरी बॉय ने पांच महीनों की सेविंग्स से खरीद ली ड्रीम बाइक, सोशल मीडिया पर लोगों ने पूछा- कितनी सैलरी है भाई

Tags

Advertisement