MHT CET 2018: तकनीकी शिक्षा निदेशालय (डीटीई) महाराष्ट्र ने इंजीनियरिंग की प्रवेश परीक्षा के के बाद सीटों आवंटन की लिस्ट जारी कर दी है. CET 2018 परीक्षा में शामिल उम्मीदवार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट dtemaharashtra.gov.in पर कर अपना नाम देख सकते हैं.
मुंबई. महाराष्ट्र्र तकनीकी शिक्षा निदेशालय (DTE) ने राज्य में इंजीनियरिंग कॉलेजों में प्रवेश के लिए सामान्य प्रवेश परीक्षा 2018 (CET 2018) के पहले दौर के अस्थायी आवंटन की लिस्ट जारी कर दी है. इस परीक्षा में शामिल उम्मीदवार निदेशालय की आधिकारिक वेबसाइट dtemaharashtra.gov.in पर जाकर अपनी इंजीनियरिंग सीटों के आवंटन को देख सकते हैं.
CET 2018 के बाद इस साल काउंसलिंग प्रक्रिया जून के पहले सप्ताह में शुरू हुई थी. छात्रों ने इसकी आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से अपना पसंदीदा कॉलेज चुना है. अब आज परिणामों के जारी होने छात्रों को अधिसूचना में निर्धारित अवधि के भीतर कॉलेजों में पंजीकरण करना होगा. इससे पहले तकनीकी शिक्षा निदेशालय, महाराष्ट्र ने 2 जून, 2018 को महाराष्ट्र सामान्य प्रवेश परीक्षा 2018 (MHT CET 2018) के परिणाम जारी किए थे.
इस परीक्षा में अभांग आदित्य सुभाष ने 195 अंक के साथ पीसीएम में परीक्षा में टॉप किया था. दूसरा स्थान पर चार उम्मीदवार, राठी खुशल विनोद, अमेया दिलीप ज़कार, वखरिया प्रियश राजेश और रुचिरैंक रहे थे. सभी को बराबर 191 अंक मिले थे. इस साल पिछले सालों के मुकाबले 14 प्रतिशत अधिक उम्मीदवार MHT CET 2018 में पंजीकृत हुए थे. इस साल महाराष्ट्र में उम्मीदवारों की कुल संख्या 4.3 लाख थी. MHT CET 2018 परीक्षा महाराष्ट्र में इंजीनियरिंग, फार्मेसी, कृषि और होटल प्रबंधन कॉलेजों में प्रवेश के लिए आयोजित की जाती है.
MHT CET 2018: ऐसे जाने अपने पहले सीट आवंटन के बारे में
1- DTE महाराष्ट्र (dtemaharashtra.gov.in) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
2- CET 2018 के लिए परीक्षा पोर्टल के लिंक (mhtcet2018.dtemaharashtra.gov.in) पर क्लिक करें.
3- notification for the first allotment पर क्लिक करें.
4- जरुरी विवरण लिखे.
5- अपना आवंटन परिणाम डाउनलोड करें.
SSC CHSL 2018: फाइनल आंसर की जारी, यहां से करें डाउनलोड़ @ssc.nic.in