नई दिल्ली. नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा कंप्यूटर पर निगरानी रखने वाली खबर के बाद विपक्ष ने मौजूदा एनडीए सरकार पर जबरदस्त हमला बोला है. गृह मंत्रालय ने कंप्यूटर के डेटा की जांच की लिए 10 केंद्रीय एजेंसियों को ज्यादा अधिकार दिए. इस फैसले के बाद कांग्रेस, आईएमएमआईएम के असुदुद्दीन ओवैसी, तृणमूल कांग्रेस की ममला बनर्जी, समाजवादी पार्टी, राष्ट्रीय जनता दल समेत सभी राजनीतिक दलों ने नरेंद्र मोदी सरकार पर हमला बोला.
आईएमएमआईएम के असुदुद्दीन ओवैसी ने ट्विट करते हुए लिखा कि पीएम मोदी ने 10 केंद्रीय एजेंसियों को आपको कंप्यूटर पर नजर रखने के आदेश दे दिए है. जिसके साथ ही मुझे अब समझ आया कि घर घर मोदी का मतलब लोगों के कंप्यूटर पर निगरानी रखना है. वहीं कांग्रेस के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से भी घर घर मोदी वाले नारे पर तंज कसा गया. कांग्रेस ने लिखा कि हमने सोचा भी नहीं नरेंद्र मोदी सरकार तो बेहद सीरियस ही हो गई. वहीं कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने 10 एजेंसियों को देश के नागरिक के कंप्यूटर पर निगरानी देने के अधिकार को तानाशाह करार दिया.
राहुल गांधी ने ट्विटर पर लिखा कि “मोदी जी, आपके इस फैसले से आपकी मुश्किलें कम नहीं होगी, बल्कि एक बिलियन लोगों के सामने यही साबित होगा कि असल में आप एक असुरक्षित तानाशाह हैं.” वहीं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने भी इस फैसले पर चिंता व्यक्त की और जनता से इस फैसले पर प्रतिक्रिया मांगी. वह ट्विटर पर लिखती हैं कि यदि यह राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए है, तो उसके लिए तो पहले से केंद्र सरकार के पास पहले से ही मशीनरी मौजूद है. लेकिन, सभी आम नागरिकों को क्यों प्रभावित किया जा रहा है?
कांग्रेस नेता और राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस फैसले की कड़ी आलोचना की. उन्होंने ट्विटर पर लिखा कि अब जनता द्वारा चुनी गई सरकार जनता की जासूसी करेगी. यह मोदी व भाजपा सरकार क्या करने की कोशिश कर रही है. सीपीआई (एम) के प्रमुख सीताराम येचुरी ने भी नरेंद्र मोदी से सवाल किया कि वह क्यों देश के हर नागरिक को अपराधी की तरह मान रही है. उन्होंने कहा कि ये असवैंधिक और टेलीफोन टेपिंग संबंधी दिशानिर्शों व निजता के अधिकार का उल्लघन है. वहीं लालू यादव की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल के मनोज झा ने कहा कि यह सिर्फ संसद सदस्यों के लिए नहीं था, बल्कि हर भारतीय के लिए चिंता का सबब है.
बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म "गेम चेंजर" के प्रमोशन में व्यस्त…
जर्मनी में एक 53 साल के सर्जन को उसके ही 32 साल के मरीज से…
पीएम मोदी द्वारा केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू को अजमेर शरीफ दरगाह पर चढ़ाने के लिए…
बॉलीवुड सितारों ने नए साल का जश्न धूमधाम से मनाया और उसकी तस्वीरें उन्होंने सोशल…
पूर्व मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा कि अगर आप फिर से सत्ता में आती है, तो…
सिडनी में ऋषभ पंत ने तूफानी पारी खेली। उन्होंने सिर्फ 33 बॉल पर 61 रन…