बॉलीवुड डेस्क, मुंबई: मीटू कैंपेन के तहत चल रहे आलोक नाथ और विनता नंदा विवाद मामले में नया मोड़ आ गया है. लेखक और निर्देशक विनता नंदा का आरोप है कि उन पर फिजिकल टेस्ट करवाने के लिए दबाव बनाया जा रहा है. दरअसल, विनता नंदा ने मीटू के तहत 19 अक्टूबर को मशहूर अभिनेता आलोक नाथ के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी थी. उनका आरोप था कि 19 साल पहले उनके टीवी सीरियल ‘‘तारा’’ की शूटिंग के दौरान आलोक नाथ ने उनका यौन उत्पीड़न किया था. पुलिस ने इस मामले में मंगलवार को आलोक नाथ के खिलाफ यौन शोषण का केस दर्ज कर लिया है
रविवार को दिए अपने एक इंटरव्यू में विनता नंदा ने कहा कि एक बार फिर सारी जवाबदेही मेरे ऊपर आ गयी है कि करीब दो दशक पहले टीवी सीरियल ‘तारा’ की शूटिंग के दौरान जो कुछ भी मेरे साथ हुआ उसकी जांच में सहयोग के लिये मुझे अपना मेडिकल टेस्ट कराना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि 19 अक्टूबर को दायर की गयी याचिका को मुंबई पुलिस को तीन केस दर्ज किया है इसके बाद भी पहली जवाबदेही मुझ पर आकर ही रुकी.
बता दें कि 19 अक्टूबर को विनता नंदा आलोक नाथ के खिलाफ याचिका दायर की थी, जिसके तीन हफ्ते बाद मंगलवार को अंधेरी के ओशिवारा पुलिस थाने में आलोक नाथ के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. आलोक नाथ के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 376 के तहत मामला दर्ज किया गया है.
विनता नंदा ने आगे यह भी कहा कि पुलिस को मुझे फोन करने और यह कहने में तीन सप्ताह का वक्त लग गया कि हम आलोक नाथ के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर रहे है. उन्होंने कहा जब प्राथमिकी दर्ज भी हुई तो पहली जवादेही मेरे ऊपर ऊपर आ गयी है जबकि आम तौर पर प्राथमिकी के आधार पर उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाना चाहिए था. नंदा ने बताया कि पुलिस का कहना है कि मुझे मेडिकल जांच करानी होगी तभी वो मामले में आगे की प्रक्रिया कर पायेगी.
Alok Nath Sexual Harassment #MeToo: विंता नंदा ने आलोक नाथ के खिलाफ पुलिस में दर्ज कराई शिकायत
करहट सीट से वोटिंग के दौरान एक दलित लड़की की हत्या की खबर सामने आई।…
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव-2024 को लेकर न्यूज चैनल्स के एक्जिट पोल्स आ गए हैं. इस दौरान…
जगुआर ने 89 साल पुराने अपने लोगो को बदल दिया है। बता दें 2026 से…
मतदाताओं को रिवॉल्वर दिखाने का वीडियो वायरल हुआ, जिसके बाद पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने…
सेक्स रैकेट का खुलासा करते हुए पुलिस ने एक होटल से 8 युवक और 7…
मंगलवार को यूक्रेन ने रूस पर मिसाइल से हमला किया था. दो साल से जारी…