Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Tanmay Bhat Leave AIB: #MeToo कैंपेन के बाद AIB के को फाउंडर तन्मय भट्ट ने छोड़ा ग्रुप, छुट्टी पर भेजे गए गुरसिमरन खंभा

Tanmay Bhat Leave AIB: #MeToo कैंपेन के बाद AIB के को फाउंडर तन्मय भट्ट ने छोड़ा ग्रुप, छुट्टी पर भेजे गए गुरसिमरन खंभा

Tanmay Bhat Leave AIB: AIB को फाउंडर और कॉमेडियन तन्मय भट्ट ने ऑल इंडिया बकचोद (एआईबी) ग्रुप को छोड़ दिया है. तन्मय भट्ट पर आरोप था कि उनका साथी उत्सव चक्रवर्ती महिलाओं का शोषण कर रहा था लेकिन सब जानते हुए भी तन्मय भट्ट ने कोई एक्शन नहीं लिया. वहीं एआईबी ने जानकारी दी है कि कॉमेडियन गुरसिमरन की भी जांच की जा रही है, जब तक वह पूरी नहीं होती उन्हें छुट्टी पर भेज दिया गया है.

Advertisement
Tanmay Bhat quit AIB amid sexual harassment allegations over utsav chakraborty
  • October 8, 2018 5:12 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. Tanmay Bhat Leave AIB: AIB के को फाउंडर और मशहूर कॉमेडियन तनमय भट्ट ने ऑल इंडिया बकचोद ग्रुप को छोड़ दिया है. वहीं कॉमेडियन गुरसिमरन को छु्ट्टी पर भेजा गया है. दरअसल सोशल मीडिया पर चल रहे #MeToo कैंपेन के तहत पिछले कुछ दिनों पहले AIB के उत्सव चक्रवर्ती पर एक महिला ने यौन शोषण का आरोप लगाया था. ऐसे में एआईबी ग्रुप ने माना था कि तन्मय भट्ट को उत्सव चक्रवर्ती द्वारा महिला के साथ की गई बदसुलूकी की पूरी जानकारी थी लेकिन उसके बाद तनमय उसके साथ काम करते रहे.

AIB ने इस मामले में कहा है कि हम अपने ग्रुप और सीईओ तन्मय भट्ट के खिलाफ सोशल मीडिया पर चल रहे आरोपों की करीब से पड़ताल कर रहे हैं. एआईबी ने कहा कि हम इस मामले में तन्मय भट्ट की भूमिका को बिल्कुल भी नजर अंदाज करेंगे. इसके साथ ही एआईबी ने बताया कि कॉमेडियन गुरसिमरन को लेकर भी जांच की जा रही है. जितने उनकी जांच पूरी नहीं होती है उतने समय के लिए उन्हें छुट्टी पर भेज दिया गया है.

https://twitter.com/AllIndiaBakchod/status/1049242042310828034

एआईबी ने बताया कि अब तनमय भट्ट ग्रुप के किसी भी प्रोजेक्ट या कार्य में शामिल नहीं रहेंगे. आपको बता दें कि इस पूरे मामले की शुरूआत सोशल मीडिया पर चल रहे मी टू कैंपेन के तहत हुई. बीते दिनों मुंबई की एक राइटर-कॉमेडियन ने AIB के उत्सव चक्रवर्ती पर आरोप लगाया था कि वे उससे और दूसरी महिलाओं से गंदी तस्वीरों की मांग करते हैं. इस खुलासे के बाद उत्सव चक्रवर्ती ने भी माफी मांगी है. ऐसे में तनमय पर आरोप था कि वे सब जानते हुए भी चुप थे.

AIB का भद्दा मजाक: उत्सव चक्रवर्ती पर यौन शोषण के आरोप के बाद माफीनामे के नाम पर मारी आंख

AIB के कॉमेडियन उत्सव चक्रवर्ती पर महिला ने लगाया यौन शोषण का आरोप, कहा- न्यूड तस्वीरें मांगते हैं

 

Tags

Advertisement