नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में गर्मी का बढ़ना लगातार जारी है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार राजधानी में रविवार को न्यूनतम तापमान भी बढ़ोतरी दर्ज की गई. न्यूनतम तापमान 23.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य तापमान से 4 डिग्री ज्यादा है. उधर अधिकतम तापमान सामन्य से 6 ज्यादा 41.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।
बता दें कि इस गर्मी हवा में 15 से 32 प्रतिशत तक का नमी स्तर रहेगा. सोमवार को मौसम विभाग ने दिल्ली के कई हिस्सों में भी लू चलने की चेतावनी दी है. लू के दौरान आसमान साफ रहेगा और तेज भी धूप निकलेगी. जबकि न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 41 रहने का अनुमान है. अनुमान के मुताबिक हरियाणा के गुरुग्राम में अधिकतम तापमान 44.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इस महीने में अब तक का सबसे ज्यादा तापमान 45.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ था. इससे पहले गुरुग्राम में अप्रैल के महीने में अब तक का सर्वाधिक तापमान 28 अप्रैल 1979 को 44.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था.
गौरतलब है कि पिछले 72 साल में ऐसा पहली बार हुआ है जब अप्रैल के पहले सप्ताह में दिल्ली में इतना अधिक तापमान दर्ज किया गया. राजधानी में गर्म हवा वाले तीन दिन इस महीनें दर्ज किए गए हैं. बताया जा रहा है कि यह स्थिति आने वाले दो से तीन दिन और जारी रह सकती है. लू की स्थिति मैदानी इलाकों में तब घोषित की जाती है, जब अधिकतम तापमान 40 डिग्री से ज्यादा हो. जो सामान्य से कम से कम 4.5 डिग्री अधिक हो।
संभल और वाराणसी के बाद अब बुलंदशहर जिले के खुर्जा में सालों से बंद पड़ा…
यह बॉक्सिंग डे टेस्ट होगा, इसकी पिच को लेकर फैंस के मन में सवाल उठ…
पॉपुलर टीवी शो ‘अनुपमा’ में राही का किरदार निभा रहीं अलीशा परवीन को अचानक शो…
लोग आज के समय में एक्सपेरिमेंट के नाम पर कुछ भी कर रहे हैं। कुछ…
इसकी वजह कुछ और नहीं बल्कि दोनों के बीच छिड़ा विवाद है, लेकिन हाल ही…
नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई हनी सिंह की डॉक्यूमेंट्री 'यो यो हनी सिंह : फेमस' उनकी…