मौसम नई दिल्ली, भारत मौसम विभाग की ओर से इस बार भी बारिश को लेकर पूर्वानुमान जारी कर दिया गया है. जहां गुरुवार को मिली जानकारी के अनुसार दक्षिण-पश्चिम मानसून के मौसम के दौरान पूरे देश में सामान्य बारिश होने की सम्भावना जताई जा रही है. मानसून 2022 को लेकर बड़ी जानकारी आम लोगों से […]
नई दिल्ली, भारत मौसम विभाग की ओर से इस बार भी बारिश को लेकर पूर्वानुमान जारी कर दिया गया है. जहां गुरुवार को मिली जानकारी के अनुसार दक्षिण-पश्चिम मानसून के मौसम के दौरान पूरे देश में सामान्य बारिश होने की सम्भावना जताई जा रही है.
आम लोगों से लेकर किसानों तक के बारिश की ख़बरों और पूर्वानुमान का इंतज़ार रहता हैं. जहां मौसम विभाग द्वारा गुरुवार को जारी किये गए मौसम जानकारी के अनुसार दक्षिणी-पश्चिमी मानसून को लेकर पूरे देश में स्थितियां सामान्य ही बने रहने की संभावना है. इस साल गर्मी का प्रकोप मार्च के महीने से ही देखा गया था. इसे लेकर मौसम के बिगड़ने और मानसून पर इसका प्रभाव दिखने की भी संभावना जताई जा रही थी. लेकिन इसी बीच मौसम विभाग की ये जानकारी बड़ी ही राहत की खबर है.
मौसम विभाग द्वारा जारी किये गए अपडेट की माने तो प्रायद्वीपीय भारत में सामान्य से अधिक बारिश होने की संभावना है. भारत के प्रायद्वीपीय भाग समेत उत्तरी भाग, मध्य भारत, हिमालय की तलहटी और उत्तर-पश्चिम भारत के कुछ हिस्सों में भी बारिश सामान्य से अधिक रहेगी. मौसम विभाग के विशेषज्ञों की माने इस साल मानसून की बारिश पर ला नीना का भी असर देखने को मिलने वाला है.
भारत के कई हिस्सों में सामान्य से कम बारिश होने की भी संभावना जताई जा रही है. इन हिस्सों में पूर्वोत्तर भारत के कई हिस्सों, उत्तर-पश्चिम भारत के कुछ क्षेत्र और दक्षिणी प्रायद्वीप के दक्षिणी हिस्से भी शामिल हैं. पिछले साल मॉनसून का हाल जून से सितंबर तक चार महीने के दक्षिण-पश्चिम मानसून में सामान्य रहा था. बीते रिकार्ड्स के बाद ये लगातार तीसरा वर्ष रहा था जब बारिश की स्थिति सामान्य या सामान्य से अधिक की बारिश रही थी. इससे पिछले साल 2019 और 2020 में बारिश का स्तर समान्य से अधिक रहा था.
राजधानी दिल्ली में भी सामान्य समय के दौरान ही मानसून के जून में आने की संभावना है. स्काईमेट के अनुसार दिल्ली में मानसून 26-27 जून के बीच दस्तक दे सकता है. लेकिन मानसून जुलाई में तेज़ी पकड़ेगा.