मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, अगले 24 घंटे में इन इलाकों में हो सकती है बारिश

नई दिल्ली : उत्तर भारत में तेजी से तापमाम में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. ठंड का मौसम खत्म होने के कगार पर है. दिल्ली में तापमान अधिकतम 30 डिग्री के पास पहुंच गया है. वहीं डिस्टर्बेंस की वजह से पश्चिमी हिमालयी क्षेत्रों में भारी बर्फबारी और बारिश का दौर जारी है. मौसम विभाग […]

Advertisement
मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, अगले 24 घंटे में इन इलाकों में हो सकती है बारिश

Vivek Kumar Roy

  • February 11, 2023 5:08 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago
नई दिल्ली : उत्तर भारत में तेजी से तापमाम में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. ठंड का मौसम खत्म होने के कगार पर है. दिल्ली में तापमान अधिकतम 30 डिग्री के पास पहुंच गया है. वहीं डिस्टर्बेंस की वजह से पश्चिमी हिमालयी क्षेत्रों में भारी बर्फबारी और बारिश का दौर जारी है. मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि अगले 24 घंटे में पहाड़ी राज्यों में बारिश की संभावना जताई जा रही है.

पहाड़ी इलाकों में हो सकती है बारिश

पिछले 24 घंटे में पहाड़ी इलाकों में हल्की बारिश दर्ज की गई है. पिछले 24 घंटे में  हिमाचल, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख में थोड़ी बहुत बारिश हुई है. इसके अलावा अरूणाचल, सिक्किम और उत्तराखंड में भी बारिश हुई है. जम्मू में एक सेंटीमीटर और हिमाचल में 2 सेंटीमीटर बारिश हुई है
मौसम विभाग के अनुसार आने वाले 24 घंटे में उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल, पंजबा में बारिश की संभावना जताई है. अरुणाचल में अगले 2 दिन तक मौसम विभाग ने बारिश की संभावना जताई है. वहीं गुजरात तट के पास 60 किमी.प्रति घंटे तक तेज हवाएं चलने की संभावनाएं है.

तापमान में उतार-चढ़ाव जारी

राजस्थान की हम बात करे तो वहां पर तापमान में उतार-चढ़ाव जारी है. बीते 24 घंटे में कोटा में सबसे अधिक तापमान दर्ज किया गया है. कोटा में 38 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया है. मौसम विभाग के अनुसार राजस्थान में एक सप्ताह तक मौसम शुष्क रहेगा. पश्चिमी विक्षोभ के कारण तापमान में उतार-चढ़ाव जारी रहेगा. राजस्थान में पिछले दो दिनों से 5 डिग्री सेल्सियस तक वृद्धि दर्ज हुई है. मौसम विभाग ने बताया कि 14-15 फरवरी को तापमान में बढ़ोतरी होने का अनुमान है. वहीं पिछले 24 घंटे में सबसे कम तापमान चित्तौड़गढ़ में दर्ज किया गया है.

पंजाब और हरियाणा में भी गर्मी

हरियाणा और पंजाब के शहरों में भी पिछले 24 घंटे में न्यूनतम तापमान सामान्य स्तरों से ऊपर रहा. मौसम विभाग के अनुसार पंजाब के लुधियाना में तापमान सामान्य से 3 डिग्री ऊपर रहा. दोनों की संयुक्त राजधानी चंडीगढ़ में न्यूनतम तापमान सामान्य से 5 डिग्री अधिक 13.05 सेल्सियस रहा.
Advertisement