Meta: अमेरिका में मेटा पर हुआ मुकदमा, केंद्रीय आईटी मंत्री ने दी अपनी प्रतिक्रिया

नई दिल्लीः केंद्रीय आईटी मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने बुधवार यानी 25 अक्टूबर को कहा कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म मेटा पर फ्री पास के दिन खत्म हो गए है। अब दुनिया भर में कड़े नियम लागू किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि अमेरिका के 40 राज्यों में फेसबुक सहित अन्य सोशल प्लेटफॉर्म के खिलाफ मुकदमें दायर किए गए है। आगे उन्होंने कहा कि अब सोशल साईट के नकारात्मक पहलुओं को लेकर अपनी आंखे खोलने का समय आ गया है।

मेटा की वजह से पड़ा नकारात्मक प्रभाव

अमेरिकी फेडरल लॉसूट में मेटा पर आरोप लगाया गया है कि युवा यूजर्स के मानसिक संतुलन को नुकसान पहुंचाने के बावजूद प्लेटफार्म पर बिताए जाने वाले समय को अधिकतम करने के लिए डिज़ाइन किया गया है। साथ ही मेटा पर एक बिजनेस मॉडल बनाकर शोषण करने का आरोप लगाया गया। शिकायत में कहा गया है कि शोध से पता चला है कि युवाओं द्वारा मेटा के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मों का उपयोग अवसाद, चिंता, अनिद्रा, शिक्षा और दैनिक जीवन में नकारात्मक प्रभाव डालता है।

दी गई छूट पर दोबारा विचार किया जाए

केंद्रीय मंत्री राजीव चन्द्रशेखर ने कहा दुनिया ने इन प्लेटफार्मों पर मुफ्त में जाने की छूट दी है। उन्होंने कहा कि दी गई छूट पर दोबारा विचार किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि मेटा को और अधिक जवाबदेह होना चाहिए। मुझे लगता है कि यह मुफ्त पास और छूट के दिन खत्म हो गए हैं और हमारी सरकार का भी यही इरादा है।

सोशल मीडिया प्लेफॉर्म को मानने होंगे कानून

भारत सरकार अपने नागरिकों के लिए सुरक्षा कैसे सुनिश्चित करेगी? इस सवाल पर चंद्रशेखर ने कहा कि हम आशा करते हैं कि सभी प्लेटफॉर्म नियमों का पालन करेंगे। उन्हें आईटी नियमों के मुताबिक नोटिस भेजे जाते हैं। यदि वे जवाब नहीं देते हैं, तो कानून के तहत कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए सरकार की तरफ से जीरो-टॉलरेंस की पॉलिसी है।

भारत में 40 करोड़ मेटा यूजर्स

सोशल मीडिया के सबसे ज्यादा यूजर्स नाइजिया में है, उसके बाद फिलिपींस और तीसरे नंबर पर भारत का स्थान आता है। एक रिपोर्ट के मुताबिक भारत में करीब 40 करोड़ लोग मेटा के अलग-अलग प्लेटफार्म से जुड़े हुए हैं। इनमें से ज़्यादातर वे हैं जो 18 साल से अधिक उम्र के हैं। यानी भारत की लगभग 40 फीसदी आबादी किसी ना किसी सोशल प्लेटफार्म का उपयोग करते है। भारत में करीब 74 फीसदी इंटरनेट यूजर इंस्टाग्राम और फेसबुक का उपयोग करते है।

Tags

Facebookinkhabarlawsuit against Metamental healthMetaRajeev Chandrasekharsocial media platformsUSUS statesyoung people
विज्ञापन