नई दिल्लीः आज दुनियाभर में क्रिसमस का त्योहार धूम धाम से मनाया जा रहा है। ईसाई धर्म की मान्यताओं के मुताबिक इस दिन यीशु यानि प्रभु ईसा मसीह का जन्म हुआ था। इसलिए चर्च में इस दिन लोग इकट्ठा होकर प्रभु यीशु की प्रेयर करते हैं। इस दिन लोग केक काटकर क्रिसमस का आनंद उठाते हैं और एक-दूसरे को उपहार भी देते हैं। इस पर्व में केक और गिफ्ट के अलावा एक और चीज़ का विशेष महत्व होता है वह है क्रिसमस ट्री। यह त्योहार अपने प्रियजनों के साथ वक्त बिताने का एक अच्छा अवसर होता है। क्रिसमस के त्योहार पर अपने दोस्तों, रिश्तेदारों और सहकर्मियों को शुभकामनाएं देने के लिए हम कई गुड विशेज भी भेजते हैं।
देवदूत बनके कोई आएगा,
सारी आशाएं तुम्हारी पूरी करके जाएगा ,
क्रिसमस के इस शुभ दिन अवसर पर
तोहफे खुशियों दे जाएगा।
Merry Christmas to All.
यह क्रिसमस आपके लिए उत्साह, प्यार और खुशियों से भरपूर हो,
आने वाला साल आपके लिए खुशी और शांति लाए।
मेरी क्रिसमस!
आप भी बनिए सेंटा, कंजूसी छोड़कर
बांटिए खुशियां, गिफ्ट की गठरी लेकर संग
आपकी आंखों में सजे हों जो भी सपने,
ये क्रिसमस का पर्व उन्हें पूरा कर जाए
आपके लिए है हमारी यही शुभकामनाएं
Wish You A Merry Christmas!
क्रिसमस के मौके पर एक-दूसरे को तोहफे भी देते हैं। आप चाहें तो उन गिफ्टस के साथ भी कई स्पेशल संदेश लिखकर दे सकते हैं।
बेल बजें, घंटियां खनके,
क्रिसमस की खुशियां हर घर में धनकें
मेरी क्रिसमस !
क्रिसमस 2023 आए बनके उजाला
खुल जाए आपकी किस्मत का ताला।
मेरी क्रिसमस !
यह भी पढ़ें – http://S Jaishankar: विदेश मंत्री जयशंकर आज से करेंगे रूस की पांच दिवसीय यात्रा, इन मुद्दों पर होगी चर्चा
बताया जा रहा है कि 2025 के पहले महीने यानी जनवरी में कभी भी नए…
60 हजार रुपयों के लिए नवजात शिशु को बेचकर पिता ने नई मोटरसाइकिल खरीद ली।…
समाज सड़ रहा है. जिस समाज में महिलाओं को देवी का रूप माना जाता है,…
गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव-2024 के दौरान उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, राजस्थान और हरियाणा…
19 साल की एक लड़की जो दिव्यांग है और खुद को ग्रेजुएट बताती है. खास…
लखनऊ में क्रिसमस के मौके पर एक अजीबों-गरीब मामला सामने आया है. जहां एक घर…