iTV नेटवर्क ने बांग्लादेश को लेकर सर्वे की। इस सर्वे में 300 से अधिक लोगों से बात की गई। आइये जानते हैं उसमें क्या कहा गया है…
नई दिल्ली। बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को लेकर भारत में गुस्से का माहौल है। अंतरिम सरकार के मुखिया मोहम्मद यूनुस इन दिनों भारतीय के निशाने पर है। इसी बीच iTV नेटवर्क ने बांग्लादेश को लेकर सर्वे की। इस सर्वे में 300 से अधिक लोगों से बात की गई। आइये जानते हैं उसमें क्या कहा गया है…
हां-75%
नहीं-21 %
कह नही सकते-4 %
भारत-20 %
बांग्लादेश-78 %
कह नहीं सकते-2 %
सैन्य कार्रवाई-37 %
व्यापारिक रिश्ते तोड़ना-16 %
बातचीत से हल-38 %
वैश्विक बायकॉट-9 %
हां-77 %
नहीं-15 %
कह नही सकते-8 %
मिला लेना चाहिए-32 %
नहीं मिलाना चाहिए-64 %
कह नहीं सकते-4%