Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Menstrual hygiene: शर्म को छोड़ आइए मासिक धर्म स्वच्छता पर करें खुलकर बात

Menstrual hygiene: शर्म को छोड़ आइए मासिक धर्म स्वच्छता पर करें खुलकर बात

Menstrual hygiene: Run4Niine के नाम से शुरू होने जा रहे इवेंट में कई वर्कशॉप होने जा रही है जिसमें देश भर में सेनेट्री नैपकिन भी बांटी जाएंगी. पैडमैन जैसी फिल्म से मासिक धर्म स्वच्छता पर जागरुकता फैला चुके अक्षय कुमार 8 मार्च को नाइन फाउंडेशन के साथ मिलकर लखनऊ में इस कार्यक्रम का आगाज करेंगे.

Advertisement
run for india akshay kumar
  • February 28, 2019 4:27 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली: देश बदल रहा है और बदल रही है लोगों की सोच, लेकिन हिंदुस्तान में आज भी कई ऐसी जगह हैं जहां पर कई मुद्दों को लेकर रुढिवादी सोच आज भी लोगों के जहन कायम है. इन मुद्दों में एक है लड़कियों और महिलाओं को होने वाले माहवारी की समस्या, जिस पर खुलकर बात करने से महिलाएं आज भी हिचकती हैं. ये हिचक कई जगह तो इस कदर है कि वो माहवारी के दिनों की चर्चा अपने परिवार वालों तक से करने में घबराती हैं, और यहीं से शुरू होती है बड़ी समस्या. कई जगह तो लड़कियों को इस बात की भी जानकारी नहीं होती है कि माहवारी के दिनों में उन्हें साफसुथरे तरीके से रहने की विशेष आवश्यकता होती है, वो इन दिनों में पैड नहीं बल्कि एक ही कपड़े, रेत और पत्ते का इस्तेमाल करती हैं जोकि उनके सेहत के लिए बेहद हानिकारक होता है.

मासिक धर्म स्वच्छता को लेकर तमाम तरह के जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं, लेकिन देश के अब भी कई ऐसे कोने हैं जहां पर लोग अब भी मासिक धर्म के दिनों में लड़कियों को अछूतों की नजरों से देखते हैं. कहते हैं कि बॉलीवुड समाज का आईना होती है. मासिक धर्म पर लोगों की सोच को बदलने के लिए अक्षय कुमार की फिल्म पैडमैन पिछले साल रिलीज हुई. अक्षय कुमार की तरफ से लोगों की सोच को बदलने का ये एक बड़ा प्रयास था, हालांकि इससे कुछ फर्क जरूर पड़ा लेकिन मासिक धर्म के दौरान स्वच्छता का ख्याल कैसे ऱकें इस बात को जन जन तक पहुंचाने के एक लंबी दूरी तय करनी है. मासिक धर्म स्वच्छता को लेकर अब नाइन फाउंडेशन भी आगे आ गया है. 8 मार्च को नाइन फाउंडेशन अक्षय कुमार के साथ मिलकर एक ऐसा प्रयास करने जा रहा है जिसमें लड़कियां के साथ – साथ लड़के भी कंधे से कंधा मिलाकर मासिक धर्म स्वच्छता को लेकर देश के कई कोनों में दौड़ लगाएंगे.

जेसीआई इंडिया एंड फेडरेशन ऑफ ओब्स्टेट्रिशियन एंड गायनेकोलॉजिस्ट ऑफ इंडिया के सहयोग से नाइन फाउंडेशन ये कार्यक्रम आयोजित कर रहा है. इनर व्हील, रोटरी और कोका कोला जैसी बहुराष्ट्रीय कंपनी भी इस प्रयास के समर्थन में आगे आई हैं. इन सभी का प्रयास है की लोगों की रूढिवादी सोच बदली जा सके और मासिक धर्म स्वच्छता के बारे में ज्यादा से ज्यादा जागरूकता फैलाई जा सके. Run4Niine के नाम से शुरू होने जा रहे इस इवेंट में कई वर्कशॉप होंगी जिसमें देश भर में सेनेट्री नैपकिन भी बांटी जाएंगी. पैडमैन जैसी फिल्म से मासिक धर्म स्वच्छता पर जागरुकता फैला चुके अक्षय कुमार 8 मार्च को नाइन फाउंडेशन के साथ मिलकर लखनऊ में इस कार्यक्रम का आगाज करेंगे. गायक दर्शन रावल के संगीत के साथ Run4Niine की शुरुआत होगी. गुड़गांव में भी Run4Niine के साथ एक यात्रा निकाली जाएगी और उसके बाद एक संगीत कार्यक्रम और भोजन का भी आयोजन किया जाएगा. आपको बता दें मासिक धर्म स्वच्छता को लेकर लोगों में जागरुकता फैलाने के लिए एक ही दिन में अधिक से अधिक दौड़ का आयोजन किया जा रहा है. Run4Niine कार्यक्रम 23 राज्यों के 450 शहरों में होने जा रहा है.

Tags

Advertisement