Mendhar Ceasefire Violation- जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले के मेंढर में नियंत्रण रेखा के पास भारतीय सेना ने पाकिस्तान के खिलाफ जवाबी कार्रवाई में उसके सात सैनिकों को मार गिराया है साथ ही एक भारतीय जवान शहीद हुआ है.
श्रीनगर. आर्मी डे के मौके पर भारतीय सेना को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पाकिस्तान की ओर से एलओसी के पुंछ के कोटली मीरपुर में सीजफायर उल्लंघन की जवाबी कार्रवाई में भारतीय सेना ने 7 पाकिस्तानी जवानों को मार गिराया है. वहीं सूत्रों के अनुसार एक भारतीय जवान शहीद हुआ है. इससे पहले आज सुबह भारतीय सुरक्षाबलों ने जम्मू-कश्मीर के उड़ी सेक्टर में जम्मू-कश्मीर पुलिस, सेना और सीएपीएफ ने संयुक्त अभियान में घुसपैठ की कोशिश करते जैश-ए-मोहम्मद के 6 फिदायीन आतंकवादियों को मार गिराया है.
पाक सेना ने भी भारत की कार्रवाई में 4 सैनिकों के मारे जाने की पुष्टि की है. वहीं भारतीय सेना की ओर से पाकिस्तान के 7 सैनिक मारने का दावा किया है. वहीं इस कार्रवाई में पाक चौकियों को भारी नुकसान भी हुआ है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार जम्मू कश्मीर में एलओसी से सटे पाक अधिकृत कश्मीर के कोटली सेक्टर में भारतीय सेना पाकिस्तानी सेना द्वारा की जा रही फायरिंग का जवाब दिया और उसके सात सैनिकों को मौत के घाट उतार दिया.
पाकिस्तान ने रविवार को भी राजौरी के सुंदरबनी में सीजफायर का उल्लंघन किया था. पाक फायरिंग में सेना का एक जवान शहीद हो गया था. पाक गोलाबारी के बाद भारतीय सेना ने भी इसका मुंहतोड़ जवाब दिया था. शहीद हुए भारतीय जवान का नाम लांस नायक योगेश मुरलीधर भड़ाने है.