ट्रेलर रिलीज होने के बाद पद्मावती फिल्म विवादों में फंसी हुई है. एक तरफ जहां फिल्म का विरोध हो रहा है वहीं दूसरी ओर सोशल मीडिया पर फिल्म से संबंधित मीम भी वायरल हो रहे हैं. विरोध के बीच में सोशल मीडिया पर वायरल पद्मावती पर बने मीम आपको गुदगुदा देंगे.
नई दिल्लीः संजय लीला भंसाली के निर्देशन में बनी पद्मावती पर एक तरफ जहां कड़ा विरोध हो रहा है. फिल्म में रानी पद्मावती की भूमिका निभा रहीं दीपिका पादुकोण की नाक काटने तक की खबरों से आप बखूबी रूबरू होंगे. संजय लीला भंसाली व दीपिका पादुकोण के सिर काटने पर इनाम की खबरें भी खूब छाई रहीं. भारी विरोध के चलते फिल्म की रिलीज पर रोक की खबर सुनकर भी फिल्म की रिलीज का इंतजार कर रहे लोगों का मूड ऑफ भी हुआ. लेकिन इसी बीच चलिए सोशल मीडिया पर पद्मावती पर बहुत से मीम वायरल हो रहे हैं जो आपको थोड़ा गुदगुदा सकते हैं. पद्मावती की रिलीज पर रोक से अगर आपका मूड ऑफ है तो हम फिल्म पर कुछ ऐसे मीम
दिखाते हैं जो आपका मूड ठीक कर देगा.
सोशल मीडिया पर इन दिनों पद्मावती पर मीम भी खूब वायरल हो रहे हैं जो लोगों को गुदगुदा भी रहे हैं. बता दें कि ट्रेलर रिलीज होने के बाद से ही फिल्म विवादों में है. फिल्म के निर्माता संजय लीला भंसाली पर इतिहास से छेड़छाड़ व पद्मावती की छवि को गलत तरह से पेश करने का आरोप है. चलिए इस खबरों से तो आप वाकिफ होंगे तो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे मीम पर एक नजर डालते हैं.
https://twitter.com/firkiii/status/933356524054888448
https://twitter.com/ohheysalman/status/933484754879598593
Deepika after the release of Padmavati pic.twitter.com/q0VR1sVMbv
— m (fan account) (@xruntheworldx) November 21, 2017
फनी मीम के अलावा कुछ लोगों ने ऐसे ट्वीट कर उन मुद्दों को उठाया है जिन पर वाकई ध्यान दिए जाने की जरूरत है.
एक नजर ऐसे ट्विट्स पर
And we here are people. The literal worst take on this #Padmavati nonsense. #WeSupportPadmavati https://t.co/xb58p20Q4f
— Manish (he/him/his) (@vertigay314) November 24, 2017
https://twitter.com/dohatalkies/status/932806358558236672
अभिषेक बच्चन और अदिति राव हैदरी ने भी ट्वीट कर फिल्म के नाम पर हिंसा फैला रहे लोगों को आड़े हाथों लिया.
ये रहे उनके ट्विटस
https://twitter.com/juniorbacchhan/status/932918037082128385
It's not about religions or cultures or language or geography or gender… it's about small minded people who create hate and devide… and we can all choose not to be those people regardless of our names… #PeaceOut https://t.co/HpT0RcD8fy
— Aditi Rao Hydari (@aditiraohydari) November 16, 2017
यह भी पढ़ें- पद्मावती का विरोध, राजस्थान के नाहरगढ़ किले की प्राचीर पर धमकी के साथ लटका मिला व्यक्ति का शव
यह भी पढ़ें- दिल्ली HC ने फिल्म पद्मावती पर बैन की मांग वाली याचिका की खारिज
https://youtu.be/f8plkJA116c