नई दिल्ली. Melbourne Stars vs Perth Scorchers Match, Dream11 Prediction: बिग बैश लीग शुरू हो चुका है. Big Bash League 2018 (बिग बैश लीग) में अब तक 24 मुकाबले खेले जा चुके हैं. पिछला मैच सिडनी थंडर (Sydney Thunder) बनाम ब्रिस्बेन हीट (Brisbane Heat) के बीच खेला गया. इस मैच में ब्रिस्बेन हीट ने 15 रनों से जीत दर्ज की.
बिग बैश लीग सीजन 2018-2019 में अब तक काफी रोमांचक मुकाबले देखने को मिले हैं. इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की ही तरह ही बिग बैश लीग का क्रेज दुनिया भर में मौजूद है. बिग बैश लीग (Big Bash League) का इंतजार क्रिकेट फैन्स बड़ी बेसब्री से करते हैं. यह बिग बैश लीग (Big Bash League) का आठवां सीजन है. बिग बैश लीग के इस सीजन की शुरुआत 19 दिसंबर 2018 को हुई है और यह 17 फरवरी 2019 तक चलेगा.
लीग स्टेज पर कुल मिलाकर 59 मैच खेले जाएंगे. बिग बैश लीग 2018-2019 में बुधवार यानि 9 जनवरी को मेलबर्न स्टार्स बनाम पर्थ स्कॉर्चर्स के बीच मुकाबला खेला जाएगा. ये इस सीजन का बीग बैश लीग का 25वां मुकाबला होगा. मैच से पहले जानिए ड्रीम इलेवन टीम.
पर्थ स्कॉर्चर्स टीम इस प्रकार है: माइकल क्लिंगर, कैमरुन बैनक्रॉफ्ट, एश्टन टर्नर, हिल्टन कार्टराइट, एश्टन एगर, नाथन कूल्टर-नाइल, विलियम बोसिस्टो, एंड्रयू टाई, डेविड विली, मैथ्यू केली, सैम व्हिटमैन, उस्मान कादिर. हारून हार्डी.
पर्थ स्कॉर्चर्स संभावित एकादश टीम: माइकल क्लिंगर, कैमरुन बैनक्रॉफ्ट, एश्टन टर्नर, हिल्टन कार्टराइट, एश्टन एगर, एंड्रयू टाई, डेविड विली, मैथ्यू केली, सैम व्हिटमैन, उस्मान कादिर. हारून हार्डी.
मेलबर्न स्टार्स टीम इस प्रकार है: बेन डंक, निक लार्किन, सेब गॉट, ड्वेन ब्रावो, इवान गुलबिस, निक मैडिन्सन, लियाम प्लंकेट, जैक्सन बर्ड, स्कॉट बोलैंड, लियाम बोवे, माइकल बीयर, जोनाथन मेरलो, टॉम ओ कॉनेल.
मेलबर्न स्टार्स संभावित एकादश टीम: बेन डंक, निक लार्किन, सेब गॉट, ड्वेन ब्रावो, निक मैडिन्सन, लियाम प्लंकेट, स्कॉट बोलैंड, लियाम बोवे, माइकल बीयर, जोनाथन मेरलो, टॉम ओ कॉनेल.
बासना पिछले मंगलवार यानी 24 दिसंबर को रात 8 बजे घर लौट थीं। इसके बाद…
पीड़िता का आरोप है कि करीब एक साल से उसके दादा खेत में और चाचा-पिता…
भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह का गुरुवार को 92 वर्ष की आयु में…
11:35 पर पूर्व पीएम की अंत्येष्टि की जाएगी। मनमोहन सिंह के अंतिम संस्कार में राष्ट्रपति…
IMD के मुताबिक, 29 से 31 दिसंबर तक जम्मू-कश्मीर में मौसम शुष्क रहेगा. वहीं 1…
एक नवविवाहित महिला को उसके पति इंस्टाग्राम पर रील बनाने से मना किया तो महिला…