Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Melbourne Renegades vs Sydney Sixers Match, Dream11 Prediction: बिग बैश लीग में मेलबर्न रेनेगेड्स और सिडनी सिक्सर्स के बीच खेला जाएगा मुकाबला, ये रही ड्रीम इलेवन टीम

Melbourne Renegades vs Sydney Sixers Match, Dream11 Prediction: बिग बैश लीग में मेलबर्न रेनेगेड्स और सिडनी सिक्सर्स के बीच खेला जाएगा मुकाबला, ये रही ड्रीम इलेवन टीम

Melbourne Renegades vs Sydney Sixers Match, Dream11 Prediction: बिग बैश लीग 2018 में शनिवार यानि 29 दिसंबर को मेलबर्न रेनेगेड्स और सिडनी सिक्सर्स के बीच मुकाबला खेला जाएगा. ये इस सीजन का बीग बैश लीग का 12वां मुकाबला होगा.

Advertisement
Melbourne Renegades vs Sydney Sixers Match Dream11 Prediction
  • December 29, 2018 8:32 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. Melbourne Renegades vs Sydney Sixers Match, Dream11 Prediction: बिग बैश लीग शुरू हो चुका है. Big Bash League 2018 (बिग बैश लीग) में अब तक 11 मैच खेले जा चुके हैं. इस बार के बिग बैश लीग सीजन 2018-2019 में सर्वाधिक मैच खेले जाएंगे. इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की तरह ही बिग बैश लीग को दुनिया भर में देखा जाता है. बिग बैश लीग का इंतजार फैन्स पूरी दुनिया भर बड़ी बेसब्री से करते हैं. यह बिग बैश लीग (Big Bash League) का आठवां सीजन है. बिग बैश लीग 19 दिसंबर 2018 से लेकर 17 फरवरी 2019 तक चलेगा.

लीग स्टेज पर कुल मिलाकर 59 मुकाबले खेले जाएंगे. बिग बैश लीग 2018 में शनिवार यानि 29 दिसंबर को मेलबर्न रेनेगेड्स और सिडनी सिक्सर्स के बीच मुकाबला खेला जाएगा. ये इस सीजन का बीग बैश लीग का 12वां मुकाबला होगा. मैच से पहले जानिए ड्रीम इलेवन टीम.

दोनों टीमें इस प्रकार है:
मेलबर्न रेनेगेड्स टीम: सैम हार्पर, टिम लुडमैन, कैमरून व्हाइट, टॉम कूपर, मोहम्मद नबी, डैनियल क्रिश्चियन, जैक विल्डरमुथ, कैमरन बॉयस, केन रिचर्डसन, उस्मान खान, ब्यू वेबस्टर, मैकेंजी हार्वे, जेक फ्रेजर

मेलबर्न रेनेगेड्स संभावित एकादश टीम: सैम हार्पर, टिम लुडमैन, कैमरून व्हाइट, टॉम कूपर, मोहम्मद नबी, डैनियल क्रिश्चियन, केन रिचर्डसन, उस्मान खान, ब्यू वेबस्टर, मैकेंजी हार्वे, जेक फ्रेजर

सिडनी सिक्सर्स टीम: जैक एडवर्ड्स, जो डेनली, डैनियल ह्यूजेस, मोइसेस हेनरिक्स, जॉर्डन सिल्क, जोश फिलिप, टॉम कुरेन, सीन एबॉट, स्टीव ओकीफे, बेन ड्वार्सिसिस, लॉयड पोप, जस्टिन एवेंडानो, बेन मैनेंटी

सिडनी सिक्सर्स संभावित एकादश टीम: जैक एडवर्ड्स, जो डेनली, डैनियल ह्यूजेस, मोइसेस हेनरिक्स, जॉर्डन सिल्क, जोश फिलिप, स्टीव ओकीफे, बेन ड्वार्सिसिस, लॉयड पोप, जस्टिन एवेंडानो, बेन मैनेंटी

Boxing Day Test: तो इस वजह से 26 दिसंबर से शुरू होने वाले टेस्ट को कहते हैं बॉक्सिंग डे मैच

Pro Kabaddi 2018 Patna Pirates vs Bengal Warriors Dream11 Prediction: प्रो कबड्डी 2018 पटना पाइरेट्स बनाम बंगाल वॉरियर्स, ये है आज के मैच की ड्रीम 7 टीम

Tags

Advertisement