मेहुल चौकसी की गिरफ़्तारी ,अंबेडकर जयंती पर हरियाणा जायेंगे पीएम मोदी,झारखण्ड के हज़ारीबाग में धार्मिक तनाव,दिल्ली एनसीआर में गर्मी से राहत की उम्मीद,आज आईपीएल में धोनी और पंत की भिड़ंत जानिए आज की पांच बड़ी ख़बरें

मेहुल चौकसी की गिरफ़्तारी : पंजाब नेशनल बैंक से लोन धोखाधड़ी मामले में भगोड़े हीरा व्यापारी मेहुल चोकसी की बेल्जियम में गिरफ्तारी हो गई है। 65 वर्षीय मेहुल चोकसी को शनिवार को बेल्जियम में गिरफ्तार किया गया। वह फिलहाल जेल में हैं। यह गिरफ्तारी भारत द्वारा किए गए प्रत्यर्पण अनुरोध के बाद हुई। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) और केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने बेल्जियम की संबंधित एजेंसियों और अधिकारियों से चोकसी के खिलाफ कार्रवाई करने की अपील की थी।

अंबेडकर जयंती पर हरियाणा दौरे पर पीएम मोदी : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज हरियाणा के दौरे पर रहेंगे। इस अवसर पर वे हिसार में बनकर तैयार हुए राज्य के पहले एयरपोर्ट का औपचारिक उद्घाटन करेंगे। डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती के उपलक्ष्य में पीएम मोदी सुबह 10 बजे हिसार पहुंचेंगे। इस दौरान वे हिसार से अयोध्या के लिए शुरू होने वाली फ्लाइट को रवाना करेंगे और नए टर्मिनल भवन की आधारशिला भी रखेंगे।

झारखण्ड के हज़ारीबाग में धार्मिक तनाव : हजारीबाग जिले के बरकट्ठा क्षेत्र के झुरझुरी गांव में रविवार, 13 अप्रैल की रात को हालात तनावपूर्ण हो गए। यह स्थिति उस वक्त उत्पन्न हुई जब यज्ञ के समापन पर निकाले जा रहे मूर्ति विसर्जन जुलूस पर पथराव किया गया। यह घटना रात लगभग 8 बजे मस्जिद के समीप उस समय हुई, जब जुलूस वहां से गुजर रहा था। पुलिस ने तनाव पर नियंत्रण की बात कहते हुए अफवाहों से बचने की सलाह दी है।

दिल्ली एनसीआर में गर्मी से राहत की उम्मीद: भारतीय मौसम विभाग ने दिल्ली एनसीआर में आज बदल छाने और हलकी बारिश की संभावना जतायी है। वहीँ हरियाणा और पंजाब में मौसम साफ़ रहने का अंदेशा है।

आज आईपीएल में धोनी और पंत की भिड़ंत: आईपीएल में आज लखनऊ सुपर जाइंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स की भिड़ंत होगी। यह मैच एमए चिदंबरम स्टेडियम में शाम 7:30 से शुरू होगी।

Read Also: भारत की बड़ी कामयाबी, भगोड़ा हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी गिरफ्तार, जल्द होगा प्रत्यर्पण!