श्रीनगर, जम्मू कश्मीर. जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की मुखिया महबूबा मुफ्ती ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि कश्मीर में बेचैनी और दहशत का माहौल है. किसी के पास इस बात का कोई सुराग नहीं है कि क्या होने वाला है. लेकिन कयामत का एक अजीब एहसास यहां की फिजाओं में है. इस तरह के अतिरंजित माहौल में जनता का गुस्सा कश्मीरियों की तरफ मोड़ दिया गया है.
महबूबा मुफ्ती का यह बयान पुलवामा हमले के बाद उपजी परिस्थितियों पर आया है. मुफ्ती ने सवाल उठाते हुए अपने एक ट्वीट में लिखा कि उन्हें (कश्मीरियों) को किस बात की सजा दी जा रही है? उनके साथ ये क्रूरता क्यों? मुफ्ती का मानना है कि कश्मीरी पहले कभी भी इस तरह से दुश्मनी के शिकार नहीं हुए. उल्लेखनीय है कि पुलवामा आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार ने राज्य में सुरक्षाबलों की तैनाती बढ़ा दी है.
कश्मीर के अलगाववादी नेताओं की सुरक्षा छीन ली गई है. अलवागवादी नेता यासीन मलिक को हिरासत में ले लिया गया है. कश्मीर को विशेष प्रावधान देने वाले आर्टिकल 35-ए को अध्यादेश के जरिए हटाने की बात की जा रही है. ऐसी स्थिति में महबूबा मुफ्ती खूल कर कश्मीर के पक्ष में उतर चुकी हैं. भाजपा के साथ राज्य में सत्ता संभाल चुकी महबूबा अब केंद्र सरकार को निशाने पर ले रही है.
महबूबा मुफ्ती का यह बयान राज्यपाल सत्यपाल मलिक के उस बयान के बाद आया है, जिसमें उन्होंने कहा था कि कश्मीरियों को चिंतित होने की कोई जरूरत नहीं है. गौरतलब हो कि पुलवामा हमले के कश्मीर से बाहर रह रहें कश्मीरियों पर हमले की खबरें भी सामने आई थी. साथ ही राज्य में सुरक्षाबलों की भारी तैनाती से कश्मीर का माहौल गरमा गया है.
Indian Cricket Team: ऐसा माना जा रहा है कि इंग्लैंड सीरीज के लिए भारतीय स्क्वॉड…
Adam Gilchrist: भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी तकरीबन 10 साल बाद हारी है.…
द्र सरकार देश की बड़ी सरकारी तेल कंपनियों को बड़ा तोहफा दे सकती है। सरकार…
महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सेवा के लिए गौतम अडानी ने इंटरनेशनल सोसाइटी फॉर कृष्णा कॉन्शियसनेस…
Nitish Kumar Reddy: भारतीय ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 से वापस लौटने…
फिल्म गेम चेंजर ने भारत में 10,858 शो के 4 लाख से ज्यादा टिकटों के…