Advertisement

एक बार फिर PDP की अध्यक्ष चुनी गईं J&K की CM महबूबा मुफ्ती

महबूबा मुफ्ती को सर्वसम्मति से उनके निवास स्थान पर पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी का अध्यक्ष चुना गया. महबूबा साल 2003 से पीडीपी के अध्यक्ष पद को संभाल रही हैं.

Advertisement
Mehbooba Mufti
  • December 2, 2017 2:27 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

जम्मृ-कश्मीर. जम्मू-कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती  एक बार फिर पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP) की अध्यक्ष चुनी गई हैं. किसी अन्य उम्मीदवार के मैदान में न होने के कारण महबूबा का अध्यक्ष बनना लगभग तय ही था. शनिवार को महबूबा (Mehbooba Mufti) अपने निवास स्थान पर सर्वसम्मति से चुनाव जीतकर छठी बार इस पद के लिए चुनी गईं. यह चुनाव महबूबा के आवास पर राज्य के 250 डेलीगेट्स ने भी हिस्सा लिया था. इस चुनाव की तैयारियों व प्रबंध के लिए पार्टी के सभी नेता पीडीपी मुख्यालय में जुटे थे. पार्टी के अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए अब्दुल रहमान वीरी को रिटर्निंग अफसर जबकि ठाकुर फलेल सिंह को चुनाव पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया था. इस दौरान पीडीपी के सभी मंत्री व विधायकों के साथ सांसद व विधान परिषद के सदस्य भी उपस्थित थे.

बता दें कि साल 2003 से लेकर अब तक महबूबा मुफ्ती ही PDP के अध्यक्ष पद पर आसीन हैं. इसके अलावा वे राज्य की पहली महिला मुख्यमंत्री भी हैं. महबूबा ने पिछले साल पीडीपी-भाजपा गठबंधन से जम्मू-कश्मीर में सरकार बनाई थी. साल 1999 में PDP की स्थापना हुई थी और उस समय पार्टी के पहले अध्यक्ष मुफ्ती मोहम्मद सईद को बनाया गया था.

गौरतलब है कि महबूबा ने हाल ही में घाटी के लगभग 4000 लड़के जिनपर पत्थरबाजी का मुकदमा चल रहा था उनपर से केस वापस ले लिया था. जिसके बाद वह चर्चा में आ गई थीं. महबूबा का कहना था कि उन्होंने यह कदम कश्मीर के युवाओं के भविष्य को सही दिशा देने के लिए उठाया था.    

जम्मू-कश्मीर: CM महबूबा मुफ्ती ने वापस लिए 4,327 पत्थरबाजों पर लगाए गए मुकदमे

हुर्रियत की धमकी- अनुच्छेद 35-ए के खिलाफ आया SC का फैसला तो घाटी में होगा विद्रोह

Tags

Advertisement