शिलांग। देश के पूर्वोत्तर राज्यों में पिछले कुछ दिनों से हो रही बारिश के कारण कई राज्यों में जनजीवन में काफी अस्त-व्यस्त हो गया है. इसी बीच मेघालय के चेरापूंजी के सोहरा इलाके में शुक्रवार को 27 साल बाद सबसे अधिक बारिश दर्ज की गई. सोहरा क्षेत्र में बीते 24 घंटों में 972.0 मिमी बारिश दर्ज की गई.
जानकारी के मुताबिक इलाके में लगातार हो रही झमाझम बारिश गुरुवार सुबह 8.30 बजे से शुरू हुई जो शुक्रवार सुबह 8.30 बजे तक 972.0 मिमी के आंकड़े के पार पहुंच गई. बता दें कि यह तीसरी बार है जब मेघालय के सोहरा इलाके में सबसे ज्यादा बारिश दर्ज की गई है. आंकड़ों के अनुसार बताया जा रहा है कि इससे पहले 16 जून 1995 को 1563.3 मिमी और 5 जून 1956 को 973.8 मिमी वर्षा दर्ज की गई थी.
बता दें कि मौसम विज्ञान विभाग ने गुरुवार को एक ट्वीट में लिखा की असम और मेघालय में 16 से 18 जून के दौरान बहुत भारी वर्षा होने की संभावना जताई गई थी. आईएमडी के अनुसार उसके पीछे बंगाल की खाड़ी से पूर्वोत्तर और उससे सटे पूर्वी भारत में निचले क्षोभमंडल स्तरों में तेज दक्षिण-पश्चिमी हवाओं के प्रभाव को मुख्य कारण बताया गया था.
गौरतलब है कि मेघालय में हो रही भारी बारिश ने पूर्वी खासी हिल्स जिले को काफी नुकसान पहुंचाया है. बारिश से यहां भूस्खलन से कई सड़कें क्षतिग्रस्त हो गईं, वहीं मावफलांग सी एंड आरडी ब्लॉक के अंतर्गत लैतलारेम गांव में गुरुवार को हुए लैंडस्लाइड में चार नाबालिगों की मौत हो गई और दो घायल हो गए.
मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड संगमा ने लैंडस्लाइड में मारे गए प्रत्येक मृतक के परिजनों को चार-चार लाख रुपए का मुआवजा देने की घोषणा की है. इसके अलावा संगमा ने मेघालय में बीते हफ्ते भूस्खलन और बाढ़ से प्रभावित हुए गारो हिल्स इलाके की स्थिति का आकलन करने के लिए एक समीक्षा बैठक भी की है.
अग्निपथ पर हाहाकार: बिहार में ट्रेन फूंकी, यूपी में थाना, तेलंगाना में गोली लगने से एक शख्स की मौत
IND vs ENG 1st T20: भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टी20 मुकाबला 22 जनवरी…
दिल्ली के प्राइवेट स्कूलों में अपने बच्चों का एडमिशन कराने के इच्छुक अभिभावकों के लिए…
Vijay Hazare Trophy: कर्नाटक की टीम ने विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 के फाइनल मुकाबले में…
मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) ने राज्य पात्रता परीक्षा 2024 (MP SET) की अंतिम…
बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना ने अपने फेसबुक पेज पर जारी एक ऑडियो भाषण…
पटना के एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने गर्दनीबाग में लंबे…