शिलांग। मेघालय में चुनाव से पहले ही कांग्रेस के दो कद्दावर नेताओं ने हाथ छोड़ दिया है उन्होने औपचारिक तौर इस्तीफा थमाकर सत्तारूढ़ दल नेशनल पीपुल्स पार्टी(NPP) का दामन थाम लिया है, हम आपको बता दें कि गठबंधन दल भाजपा और एनपीपी के बीच दल पदल का सिलसिला जारी है, लेकिन इन चुनावों के मद्देनज़र […]
शिलांग। मेघालय में चुनाव से पहले ही कांग्रेस के दो कद्दावर नेताओं ने हाथ छोड़ दिया है उन्होने औपचारिक तौर इस्तीफा थमाकर सत्तारूढ़ दल नेशनल पीपुल्स पार्टी(NPP) का दामन थाम लिया है, हम आपको बता दें कि गठबंधन दल भाजपा और एनपीपी के बीच दल पदल का सिलसिला जारी है, लेकिन इन चुनावों के मद्देनज़र मेघालय में बड़े बदलाव देखने को मिल रहे हैं।
मेघालय में आगामी विधानसभा चुनाव से पहले जहाँ एक ओर एनपीपी के नेता भाजपा का दामन थामते हुए नज़र आ रहे थे, वहीं दूसरी ओर कांग्रेस के नेता अमपरीन लिंगदोह और एक विधायक ने कांग्रेस का हाथ छोड़ एनपीपी का साथ पकड़ लिया है। इस दौरान दोनों नेताओं ने औपचारिक इस्तीफा भी कांग्रेस को सौंप दिया है।
मेघालय क वर्तमान में मुख्यमंत्री कोनराड सांगमा ने 2023 में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर ऐलान कर दिया है कि, वह अकेले ही मैदान में उतरेंगे। हम आपको बता दें कि, एनपीपी के चार विधायक समेत कई नेताओं ने भाजपा की सदस्यता ले ली है। भाजपा के साथ एनपीपी के अलगाव पर विशेषज्ञों का कहना है कि, इस अलगाव से भाजपा के वोट बैंक में इजाफा होगा।